Indore News: सांप की तस्करी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

Share on:

इंदौर -दिनांक 28 नवंबर 2021-इन्दौर जिले मे आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्म निगाह रख उनकी गतिविधियो पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने एवं उनकी धऱपड़ हेतु पुलिस महानिरीक्षक महोदय श्री हरिनारायणचारी मिश्र एवं डीआईजी श्री मनीष कपूरिया, पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष बागरी जिला इन्दौर(पूर्व), अति. पुलिस अधीक्षक जोन 03 पूर्व श्री शशिकान्त कनकने एवं नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय द्वारा सभी थाना प्रभारियो को दिये गये निर्देशों के पालन में आज थाना परदेशीपुरा पुलिस द्वारा अपने क्षेत्र से अवैध रुप से दवाई बनाने के लिये उपयोग की जाने वाला दो मुंह वाले सांप की तस्करी करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है

ALSO READ: Indore News: आत्महत्या करने जा रही थी लड़की, पुलिस ने बचाई जान

प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति एक बैग में एक दो मुह का साँप लेकर बेचने की फिराक में हुकुमचंद मील ग्राउण्ड में शाम 04 बजे के करीब आने वाले है उक्त सूचना से हमराह बल सूचना से अवगत कराया जाकर रवाना हुए कल्याण मील तिराहे पर हमराह बल,स्टाफ व पंचान को आवश्यक हिदायत देते हुये अपनी उपस्थिति छुपाते हुये मुखबिर द्वारा बताये हुलिये अनुसार व्यक्तियों का इंतजार करने लगे …कुछ समय इंतजार करने के बाद मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के 02 व्यक्ति आते दिखे जिसमें से एक के हाथ में सफेद झोला था जिन्हे हमराह बल व पंचान के घेराबंदी करते दोनो के पास पहुँचे तो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हे घेराबंदी करते हुये पकड़ा गया ।

नाम पता पूछते, जिसके दाहिने हाथ में झोला था उसने अपना नाम 1. मयूर पिता राजू कुशवाह उम्र 21 साल नि. मौनीबाबा आश्रम के पीछे नरवल सावेंर रोड़ बाणगंगा जिला इँदौर स्थाई पता 21 एकता नगर नाना खेड़ा उज्जैन म.प्र. 2. लोकेश पिता शिवप्रकाश कश्यप उम्र 23 साल नि. 1197 भागीरथपुरा जिला इंदौर उक्त दोनो संदेहियों की समक्ष उपरोक्त पंचान के जामा तलाशी लेते पहने कपड़े के सिवाये कुछ नही मिला फिर मयूर से समक्ष पंचान सफेद झोला में क्या है पुछते घबराने लगा व टालमटोल करने लगे जिसे समक्ष पंचान अपने कब्जे में लेकर खोल कर देखा तो उसमें एक नग सेटं बोआ (दो मुहाँ सापं) रखे होना पाया गया ।

उक्त आरोपियो से अवैध तस्करी के संबंध मे पूछताछ करते उक्त सर्प तस्करी कही बाहर से इंदौर लाना बताया। उक्त अभियुक्तगणो का यह कृत्य प्रथम दृष्टया अपराध वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48ए, 50, 51(1), 52, 57 के अंतर्गत को गिरफतार किया गया जो उक्त स्थान से जप्त कर थाने लेकर आये ,आरोपी से पूछताछ की जा रही है । जप्त सर्प की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 50,00,000 रुपए है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी. पंकज द्विवेदी व उनकी टीम उनि. अजय कुशवाह , प्र.आर. 1210 रोशन यादव , प्र.आर.919 आशीष , आर.2015 भोला यादव , आर. 212 गौरव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा है ।

आरोपी का नामः-
1. मयूर पिता राजू कुशवाह उम्र 21 साल नि. मौनीबाबा आश्रम के पीछे नरवल सावेंर रोड़ बाणगंगा जिला इँदौर स्थाई पता 21 एकता नगर नाना खेड़ा उज्जैन म.प्र.
2. लोकेश पिता शिवप्रकाश कश्यप उम्र 23 साल नि. 1197 भागीरथपुरा जिला इंदौर
बरामद किये गये मश्रुका-
1. दो मुहें सांप की लंबाई इंची टेप से नापते लगभग 03 फिट तथा वजन इलेक्ट्रानिक तौल कांटे पर करते 549ग्राम