इंदौर : वर्तमान समय में देश के साथ ही हमारे शहर में भी कोविड-19 का संक्रमण तेज़ी से बढ़ रहा है। लेकिन सकारात्मकता यह है कि स्वास्थ्यकर्मी हर तरह से मरीज़ों की सेवा में समर्पित होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। शहर के ख्यात हॉस्पिटल इंडेक्स मेडीकल कॉलेज एंड अस्पताल में भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीज़ों को डॉक्टर्स एवं समस्त स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा हर संभव स्वास्थ्य लाभ दिया जा रहा है। मरीज़ों के साथ ही उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा भी इंडेक्स अस्पताल के स्टाफ की लगातार सराहना की जा रही है। वर्तमान में अस्पताल में कई कोरोना संक्रमित मरीज़ एडमिट हैं, जिनकी सेवा में अस्पताल के डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और सफाई कर्मी 24 घंटे पूर्ण समर्पित होकर जुटे हैं।
कोरोना संक्रमण के कारण आम लोगों में बहुत ही भय का वातावरण व्याप्त है। लेकिन इंडेक्स अस्पताल में हर स्वास्थ्यकर्मी द्वारा मरीज़ों की सेवा में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इन्हीं हेल्थ वॉरियर में जूनियर डॉक्टर्स और पीजी स्टूडेंट्स भी जांबाज योद्धा की भूमिका निभा रहे हैं। इन युवा डॉक्टर्स ने कभी कल्पना भी नहीं कि थी कि अपने कॅरियर की शुरुआत में ही उन्हें इस तरह की महामारी का सामना करना पड़ेगा।
आज कोरोना से कराहते मरीज़ों के बीच लगातार घंटों तक पीपीई किट पहनकर बिना रुके काम करते हैं। ये शायद हम घर बैठे आम लोगों को नहीं पता होगा कि हमारे ये डॉक्टर्स किस कदर हमारी जान बचाने के लिए स्वयं घंटों कई परेशानियों से जूझ रहे हैं। इसी समर्पण को देखते हुए इंडेक्स अस्पताल में मौजूद युवा डॉक्टर्स और सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर्स की हर ओर से लगातार सराहना की जा रही है।
इंडेक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज़ के पुत्र दीपक कुमावत ने हमसे बातचीत के दौरान कहा कि “मेरे पिता बाबुलाल जी कुमावत 30 अप्रैल से इंडेक्स अस्पताल में एडमिट है। उन्हें यहां पर बहुत ही अच्छा ट्रीटमेंट मिल रहा है। मैंने यहां पर देखा है कि डॉक्टर्स के साथ ही सभी स्टाफ के द्वारा मरीजों की अच्छे से सेवा की जा रही है। खासकर के यहां के जूनियर डॉक्टर्स भी बिना रात और दिन देखे पूरे समर्पण भाव से संक्रमित मरीजों की सेवा में जुटे है।
चूंकि वर्तमान समय सभी के लिए मुश्किल भरा है और हम लोग तो घरों में रहकर अपने आपको सुरक्षित रखने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन ये सभी हेल्थ कर्मी तो संक्रमितों के बीच रह कर अपनी जान की परवाह किए बगैर मरीज़ों की जान बचाने में लगे है। मैं अपने हृदय की गहराइयों से सभी डॉक्टर्स और स्टाफ को सैल्यूट करता हूं।
इंडेक्स अस्पताल के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया को धन्यवाद, जिन्होंने अपनी मजबूत टीम मरीज़ों की सेवा में लगा रखी है। मैं डॉ संध्या मांजरेकर मेडम (मेडिकल सुपरिटेंडेंट, इंडेक्स अस्पताल, इंदौर) से भी बहुत प्रभावित हुआ हूं। वे भी पूर्ण समर्पित होकर हर एक मरीज़ का ख्याल रख रही हैं। उनके जज़्बे को मैं प्रणाम करता हूं और उन्हें धन्यवाद देता हूं।”
इंडेक्स ग्रुप के चेयरमैन सुरेश सिंह भदौरिया ने बताया कि “इंडेक्स अस्पताल में कोरोना मरीज़ों का खास ख्याल रखा जा रहा है। समस्त सीनियर और जूनियर डॉक्टर्स, नर्सेस, पैरामेडिकल स्टाफ व सभी हेल्थ केयर स्टाफ के द्वारा मरीज़ों को बेहतर ट्रीटमेंट के साथ ही सकारात्कम वातावरण भी प्रदान किया जा रहा है। ताकि कोई भी मरीज़ अपने आपको कमजोर न समझे। निश्चित रूप से सभी स्वास्थ्य कर्मी धन्यवाद के पात्र है।”