इंदौर: जनता कर्फ्यू के दौर में शहर के कई बाजारों में उमड़ रही भारी भीड़ से निजात पाने के लिए जनप्रतिनिधियों की सलाह से प्रशासन एक बड़ा निर्णय ले सकता है। इस बात की संभावना है कि अब किराना की थोक व खैरची दुकानें सप्ताह में केवल तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही खुले। कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी मनीष कपूरिया और निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सोमवार सुबह शहर के प्रमुख बाजारों के दौरे पर निकले थे।
दोपहर 12 बजे तक की छूट के चलते सियागंज, मरोठिया सहित शहर के अन्य प्रमुख बाजारों में सुबह से जिस तरह की भीड़ दिखी, उसके बाद इस बात पर सहमति बनती नजर आई कि पूरे शहर में किराना की थोक व खैरची दुकाने सप्ताह में तीन दिन सुबह 6 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक ही खोलने की अनुमति दी जाए। इस बारे में अंतिम निर्णय आज शाम होने का संभावना है।जनता कर्फ्यू के दौरान लोगों की आवाजाही पर कल से प्रशासन और सख्ती से नियंत्रण करेगा।