Indore News: 1 अप्रैल से इतना महंगा होगा दूध और जल कर, कचरा प्रबंधन पर भी बढ़ेगा शुल्क, ये है वजह 

Share on:

इंदौर शहर में एक अप्रैल से कई चीज़ें महंगी होने जा रही है। जी हां, इंदौर में  दूध तीन रुपये प्रति लीटर महंगा होने जा रहा है। वहीं अब तक निजी डेयरी और दूध विक्रेता दूध 46 रुपये प्रति लीटर दे रहे थे। जो अब 49 रुपये लीटर मिलेगा। साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि जल कर और कचरा प्रबंधन पर भी शुल्क बढ़ा कर दोगुना कर दिया जाएगा। इसका फैसला संघ की बैठक में लिया गया है।

जानकारी के अनुसार, इंदौर दूध विक्रेता संघ के अध्यक्ष भारत मथुरावाला ने बताया कि पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से दूध का परिवहन भी महंगा हो गया है। इस कारण उपभोक्ताओं के लिए दूध के दाम बढ़ाए जा रहे हैं। विक्रेताओं द्वारा उत्पादकों से अब तक 6.50 रुपये प्रति फैट दूध खरीदा जा रहा था, जो अब एक अप्रैल से 6.90 रुपये प्रति फैट के भाव लिया जाएगा। इसके अलावा ये भी बताया गया है कि राज्य शासन के निर्देश पर इंदौर नगर निगम ने घर-घर कचरा प्रबंधन और जलकर में बढ़ोतरी की है।

ये पहले आधा इंच नल कनेक्शन वालों 200 रुपये प्रति शुल्क देना होता था, अब उसे बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है। वहीं निगम ने कचरा संग्रहण शुल्क को दोगुना कर दिया है। ये पहले 130 रुपये प्रतिमाह शुल्क देना होता था, वहीं अब उसे 260 रुपये प्रतिमाह शुल्क देना पड़ेगा। इसके अलावा जिनके घरों में सीवरेज लाइन नहीं होगी, उन्हें फीकल सेप्टेज मैनेजमेंट प्रभार देना होगा। दरअसल, अब निगम संपत्ति धारकों से सीवरेज चार्ज भी वसूलेगा। पहले ऐसा कोई शुल्क नहीं लगता था। लेकिन अब जिनके घरों पर सेप्टिक टैंक होगा, उनसे भी फीकल सेप्टेज मैनेजमेंट प्रभार वसूलेंगे।