Indore News: एक ही परिवार के पांच आरोपी फरार

Share on:

इंदौर तीन फरवरी, 2022
इंदौर के थाना लसूडिया द्वारा दर्ज एक परिवाद में पांच आरोपियों को फरार घोषित किया गया है। इन्हें अपना जवाब देने के लिये 28 फरवरी की तारीख तय की गई है। उक्त अभियुक्तगणों को निर्देशित किया गया कि वे इस दिनांक को मुख्य न्यायायिक मजिस्ट्रेट अमन सिंह भूरिया की अदालत में उपस्थित होंवे।

ALSO READ: Indore के कई स्थानों पर रिमूव्हल कार्यवाही, 10 ट्रक से अधिक सामग्री की जप्त

लसूड़िया थाना प्रभारी इंद्रमणी पटेल ने बताया कि अभियुक्तगण दुष्यंत सिंह आत्मज गौतम प्रताप सिंह निवासी – 98/11, नंदा नगर, प्रदीप भोरे आत्मज विष्णु भोरे निवासी-580 रामकृष्ण बाग, शाकिर राईन आत्मज अब्दुल वहीद राईन निवासी-2/85 हाजी गली, मदीना मस्जिद मदीना नगर, निजामुददीन आत्मज मोईनुद्दीन निवासी – 313 मुकेरीपुरा, जवाहर मार्ग व आदर्श स्कूल के पास, अम्मार नगर चंदननगर तथा महमूद खान आत्मज आलम खान निवासी – 743 मदीना नगर इंदौर के विरूद्ध अपराध क्रमांक-533/2019 दर्ज है।

इन्होंने भादसं. की धारा 420, 467, 468, 471, 201, 419 एवं 448 भादवि. के अधीन दंडनीय अपराध किया है। अभियुक्तगण के विरूद्ध जारी किए गए गिरफ्तारी के वारण्ट को यह लिखकर लौटा दिया गया है कि अभियुक्तगण मिल नहीं रहे है, और अभियुक्तगण फरार हो गये है या उक्त वारण्ट की तामील से बचने के लिए अपने आपको छिपा रहे हैं।
इसलिए इन अभियुक्तगणों को न्यायालय के समक्ष उत्तर देने के लिए 28 फरवरी 2022 को उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया है।