Indore के कई स्थानों पर रिमूव्हल कार्यवाही, 10 ट्रक से अधिक सामग्री की जप्त

Akanksha
Published on:

दिनांक 03 फरवरी 2022। आयुक्त प्रतिभा पाल (Pratibha Pal) के निर्देश पर झोन 12 के अंतर्गत स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एमजी रोड कृष्णपुरा छत्री से जवाहर मार्ग नंदलालपुरा तक बनाए गए रोड के किनारे 15 से 20 फीट तक रोड पर अवैध अतिक्रमण करते हुए अवैध रूप से सेट का निर्माण करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए आज निगम रिमूवल विभाग द्वारा 25 से अधिक कच्चे-पक्के शेड हटाए गए, 20 ठेले जब्त किए गए एवं पांच ट्रक से अधिक सामान् एवं सी एन डी वेस्ट हटाते हुए, उपरोक्त रोड को क्लियर किया गया।

ALSO READ: MP Big Breaking News: जिला होशंगाबाद अब कहलायेगा ‘नर्मदापुरम’, बाबई का नाम अब ‘माखन नगर’ ये हैं वजह

इसके साथ ही झोन 02 के अंतर्गत निगम रिमूवल विभाग द्वारा राजमोहल्ला इतवारिया बाजार क्षेत्र में पार्किंग एवं मंदिर कांप्लेक्स में अवैध रूप से सब्जी विक्रेता द्वारा सामान रखकर कब्जा करने पर रिमूवल विभाग द्वारा पार्किंग के प्रथम एवं द्वितीय तल पर 20 से अधिक सब्जी विक्रेता का कब्जा हटाते हुए 4 ट्रक से अधिक सामग्री जब तक की गई एवं पार्किंग को क्लीयर किया गया।

झोन 19 के अंतर्गत पालदा नाकै से नायता मुंडला तक सड़क किनारे अवैध रूप से अतिक्रमण कर यातायात को बाधित करने वाले 25 से अधिक कच्चे-पक्के शेड को निगम रिमूवल विभाग द्वारा हटाते हुए, एक ट्रक से अधिक सामग्री जब तक की गई एवं रोड के आवागमन को क्लियर किया गया। कार्यवाही के दौरान उपायुत लता अग्रवाल, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, रिमूव्हल विभाग के अश्विन जनवदे, बबलु कल्याणे, क्षेत्रीय भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक व अन्य उपस्थित थे।