Indore News: IIM में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का समापन

Share on:

आईआईएमइंदौर का पांच-सप्ताह का वार्षिक फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी)14 अगस्त, 2021 को संपन्न हुआ। 03 जुलाई, 2021 को शुरू हुआ यह पाठ्यक्रमइस वर्ष कोरोना महामारी के चलते ऑनलाइन मोड में आयोजित किया गया । इस वर्ष इस पाठ्यक्रम में आठ  अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागी मिड-वेस्टर्न यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (एमयूएसओएम), नेपाल से भी शामिल हुए। समापन समारोह प्रो. हिमाँशु राय, निदेशक, आईआईएम इंदौर; प्रो. संजीव त्रिपाठी, चेयर-एफडीपी और सभी प्रतिभागियों की उपस्थिति में हुआ।

प्रो. हिमाँशु राय ने अपने समापन वक्तव्य में प्रतिभागियों को उनकी ‘असली पहचान’को खोजने की सलाह दी। ‘सबसे महत्वपूर्ण विशेषता तो आपमें होनी चाहिए, वह यह जानना है कि आप वास्तव में कौन हैं और क्या चाहते हैं,चाहे आप किसी भी पद पर हों। पहचानने की कोशिश करें कि आप किस कार्य को पूर्ण उत्साह, ख़ुशी और जुनून से करते हैं। उसी पर अपना सम्पूर्ण ध्यान केन्द्रित करें और उसे अपनी असली पहचान बनाएं’, उन्होंने कहा। एक बार जब आप यह पहचानने में सक्षम हो जाते हैं कि आपका जुनून क्या है, तो आप और अधिक जानने के लिए उत्सुक होंगे और आप जिस तरह की दुनिया में रहना चाहते हैं उसकी कल्पना करने में सक्षम होंगे; और साथ ही, अगली पीढ़ी के लिए उस दुनिया को बनाने में भी सक्षम हो सकेंगे, उन्होंने कहा।

प्रो. संजीव त्रिपाठी ने पाठ्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि यह पाठ्यक्रमलाभकारी रहा है और प्रतिभागी केंद्रित शिक्षण और शैक्षणिक उपकरणों से सम्बंधित विषयों पर हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से बेहतर शिक्षक बनने में सक्षम होंगे।’ इस अवसर पर सभी 20 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्राप्त दिए गए। कार्यक्रम का समापन प्रो. त्रिपाठी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।