इंदौर(Indore News): पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर) इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा लोगों से छलकपट कर अवैध लाभ अर्जित करते हुये आर्थिक ठगी करने वाले एवं सोशल मीडिया (Social Media) पर फर्जी अकाउंट बनाकर अपातिजनक पोस्ट करने वाले अपराधियों की पहचान कर विधिसंगत कार्यवाही करते हुये उनकी धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस (Indore Police) को निर्देशित किया गया। उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) इंदौर अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरूप्रसाद पाराशर द्वारा ऑनलाईन ठगी एवं सोशल मीडिया पर महिलाओं को बदनाम करने की नियत से फर्जी फेसबुक (Fake Facebook Account), Instagram अकाउंट की शिकायत की जांच हेतु विशेष टीमों का गठन किया गया है जिसमें रोजाना विभिन्न माध्यमों से शिकायत प्राप्त होती हैं।
इंदौर क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) द्वारा ऑनलाइन ठगी एवं सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट एवं प्रोफाइल बनाने जैसे अपराधों की रोकथाम में सहायता हेतु cyber helpline चलाई जा रही है जिसमें प्रतिदिन आवेदकों द्वारा शिकायत दर्ज कराई जाती है। आवेदिका द्वारा हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई की गई जिसमे आवेदिका द्वारा बताया कि किसी ने बदनाम करने की नियत से आवेदिका का नाम व फोटो उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बना लिया है।
ये भी पढ़े – Indore News : खजराना गणेश मंदिर मार्ग का हुआ निरीक्षण, आयुक्त ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
आवेदिका द्वारा की गई शिकायत में क्राइम ब्रांच इंदौर की साइबर सेल द्वारा आवेदिका के नाम से बनी फर्जी फेसबुक अकाउंट की सम्पूर्ण डिटेल लेकर जांच की गई जिसमें पाया गया कि आवेदिका को बदनाम करने की नियत से दो आरोपियों ने आवेदिका के नाम व फोटो का उपयोग कर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट किए, क्राइम ब्रांच इंदौर की साइबर सेल द्वारा दोनो आरोपियों को डिटेल्स पता करते एक आरोपी महिला है।
जिसके द्वारा फर्जी अकाउंट बनवाया गया एवं उसकी मदद करने वाले साथी आरोपी दोनो आरोपियों के विरुद्ध थाना अपराध शाखा के अपराध क्रमांक 27/21 धारा 419,66 IT Act का अपराध पंजीबद्ध किया गया। दोनो आरोपियों की तलाश जारी है। सभी आमजन को सूचित किया जाता है की इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी थाने पर दे या इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित Cyber Helpline no.704912-4445, 704912-4444 पर सूचित करे।