इंदौर: इस बार की ठंड ने प्रदेश में अच्छा खासा केहर ढाया है और बात अगर प्रदेश की आर्थिक राजधानी की करे तो पिछले 3 दिनों से चल रही हवाओ ने इस बार की ठंड के रिकॉर्ड तोड़ दिए है। इंदौर में आये अचानक ऐसे मौसम के बदलाव ने ठंड से लोगो की हालत ख़राब की हुयी है और इसी बीच सोशल मिडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर ही इंदौर नगर निगम की इस शर्मशार घटना का पता लगाया जा सकता है। दरअसल इस वीडियो में नगर निगम की गाड़ी में भरकर बुजुर्ग और वृद्ध लोगों को कहीं ले जाया जा रहा है।
ऐसी कड़ाके की ठंड में जहा ये लोग अपना किस तरह गुजारा कर रहे है उस बीच इंदौर नगर निगम की गाड़ी में निगम कर्मचारियों द्वारा भरकर लाए गए सभी लावारिस बुजुर्ग लोगों को क्षिप्रा में छोड़ कर जा रहे थे। इस बात का पता जब चला जब इस मामले की शिकायत क्षिप्रा के रहवासियो ने की इसके बाद उन्हें वापस ले जाकर नगर निगम कर्मचरियो ने कहां छोड़ा है इसकी कोई जानकारी नहीं है। इस वीडियो के जरिये इंदौर नगर निगम की इस शर्मशार हरकत का बयान किया है।
क्षिप्रा रहवासियो द्वारा जब इस हरकत का विरोध किया गया तो वीडियो को लेकर नगर निगम के अपर आयुक्त रेन बसेरा अभय रंजनगांवकर ने सफाई देते हुए कहां कि” इन दिनों ठंड ज्यादा पड़ रही है और रात के समय कई लोग बायपास शास्त्री ब्रिज और अन्य स्थानों पर खुले में सो रहे थे जिस कारण, उसी वक़्त रात के समय नगर निगम कर्मचारियों ने इन्हें गाड़ियों में ले जाकर रेन बसेरा पहुंचाया था। साथ ही उन्होंने कहा की यह वीडियो भी उसी समय का है। उन्होंने बताया कि इस विरोध में जो गरीबों को गाड़ी में भरकर शिप्रा ले जाने जैसी कोई घटना हुई नहीं है। लेकिन इस विडियो में जिस प्रकार बुजुर्गो को ले जाया गया है वह काफी शर्मसार और बेहद ही आपत्तिजनक कहा जायेगा। अब इंतजार है की इंदौर नगर निगम की आगे की कार्यवाही क्या होगी।