Indore News : जिले में बढ़ा कोरोना का खतरा, सामने आए 584 नए केस

Share on:

मध्यप्रदेश और इंदौर में कोरोना का संक्रमण काफी तेज होता दिखाई दे रहा है. 24 मार्च 2021 को 584 नए पाजीटिव सामने आए हैं. इससे पहले 22 नवम्बर 2020 को 586 पाजीटिव निकले थे, 4,519टेस्ट में 3,871 नेगेटिव, 584पाजीटिव, 25 रिपीट पाजीटिव, 299 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज के बावजूद इस साल पहली बार मौजूदा पाजीटिव ढाई हजार पार, 24 मार्च को 2,523 मौजूदा पाजीटिव इंदौर में लगातार दूसरे दिन 2 और मौत भी हो गई है. वहीं अब तक 949 की मृत्यु भी हो चुकी है.

जबलपुर में लगातार पाँचवें दिन शतक पार नये पाजीटिव और सबसे अधिक भी, जबलपुर में 143 नये पाजीटिव और 758 मौजूदा पाजीटिव
म.प्र.में 24मार्च को 7और मौतें भी म.प्र.में कुल 3,921की मृत्यु, उज्जैन, खरगोन,बैतूल,खंडवा और छिंदवाड़ा में 1-1और मौत अब तक खरगोन 113,उज्जैन 108,बैतूल 80 खंडवा 65,छिंदवाडा52की मृत्यु, म.प्र.में आज 25,505टेस्ट 23,739नेगेटिव, म.प्र.में कुल 62,19,041टेस्ट, 2,80,873मरीजों में से 2,66,623ठीक,
इंदौर में मार्च के 24दिनों में 6,197 पाजीटिव आज 3,250सैंपल और 1,202रैपिड एंटीजन सैंपल लिए, अब तक 9,04,178टेस्ट,65,957मरीजों में से 62,485ठीक,

24मार्च को इंदौर में 19,323 को टीकाकरण ,60+ के 12,058टीकाकृत लाभार्थी,45से 60आयु के 4,848को टीके लगें,
23मार्च को इंदौर में सबसे अधिक नये पाजीटिव सुदामा नगर में 15 ,सुखलिया 12 ,लोकमान्य नगर और महालक्ष्मी नगर में 10-10,स्कीम 71में 9,विजय नगर और मानवता नगर 8-8,गुमाश्ता नगर, और हाउसिंग बोर्ड कालोनी पीथमपुर 7-7,मूसाखेड़ी और सुभाष नगर 6-6नये पाजीटिव.

इंदौर जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने हमारे सवाल के जवाब में कहा कि इंदौर के हाटस्पाट क्षेत्रों में पूर्ण पाबंदी नहीं लगायेंगे,रोजी रोटी और धंधे का भी ध्यान रखना जरूरी हैं, अब कंटोनमेंट क्षेत्र नहीं बनेंगे. म.प्र में 24 मार्च को खरगोन 63 ,रतलाम 60 ,बैतूल 55,ग्वालियर54,उज्जैन44,सागर 36,विदिशा29,छिंदवाड़ा27,बुरहानपुर 21, शाजापुर19नये पाजीटिव, मौजूदा पाजीटिव बैतूल 356,उज्जैन355,रतलाम 339,ग्वालियर318,खरगोन228,सागर225,छिंदवाड़ा 223 है।

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बेकाबू हो गए हैं. सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, बीते 24 घंटे में भारत में करीब 50 हजार से भी ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. बता दें कि पांच महीने बाद देश में यह आंकड़ा पार हुआ है. जोकि काफी चिंताजनक है.

एजेंसी के अनुसार, बुधवार को देश में करीब 53,364 कोरोना के नए केस दर्ज किए गए हैं. वहीं करीब 250 से ज्यादा लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते साल 23 अक्टूबर को भारत में 50 हजार से ज्यादा आंकड़ा पार हुआ था.