इंदौर (Indore News): इंदौर शहर की आबादी आज 50 लाख तक हो चुकी है शहर में टू व्हीलर फोर व्हीलर की तादाद बढ़ती जा रही है शहर में ना पार्किंग की कोई जगह है ना ही कॉलोनियों में जिससे वाहन रोड पर ही खड़े रहते है आम जनता को कॉलोनी में आवागमन में काफी तकलीफ होती है नगर निगम भी इस और धियान नही दे रहा है हर कॉलोनी में नगर निगम यातायात विभाग को देखना चाहिए कि मल्टियों बंगलो में पार्किंग क्यों नही है.
शहर में क्यों लोग रोड पर ही गाड़िया खड़ी करते है निगम के नक्शा विभाग को इंदौर के सभी वार्डो की कॉलोनियों के नक्शे चेक करना चाहिए नक़्शे में पार्किंग क्यों नही है आज कई कॉलोनियों में गाड़िया रोड पर खड़ी रहती है मल्टियों बंगलो में पार्किंग क्यों नही है अगर गाड़िया कॉलोनी के रोड पर खड़ी है तो उनको हटाना चाहिए चालान करना चाहिए मकानों में मल्टियों में पार्किंग की जगह होना चाहिए देखने मे आ रहा है.
नगर निगम के सार्वजनिक गार्डनों के आस पास भी कॉलोनियों में गाड़िया खड़ी रहती है जिससे आवागमन में दिक्कत होती है इन्ही समस्याओं को लेकर कांग्रेस नेता संदीप ओझा प्रमोद जैन राहुल मांडले राहुल कटारिया शांतिलाल सैनी निगम आयुक्त और ट्राफिक डी एस पी को ज्ञापन देकर मांग करेंगे!