इंदौर। आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा शहर के प्रत्येक जोनल कार्यालय के प्रतिदिन 2-2 वार्डों में संयुक्त विशेष सफाई अभियान में स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग एवं ड्रेनेज विभाग के माध्यम से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे। संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान के तहत जोन क्रमांक 18 के विभिन्न वार्डों क्षेत्रो में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त संदीप सोनी, शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ प्रभारी एवं वार्ड 64 पार्षद मनीष शर्मा, रहवासी संघ के पदाधिकारी, जोनल अधिकारी, सीएसआई, सहायक सीएसआई दरोगा सहायक दरोगा एनजीओ के प्रतिनिधि एवं अन्य उपस्थित थे।
विदित हो कि शहर के समस्त 19 जोनल कार्यालय के 2-2 वार्डों सहित कुल 38 वार्डो में संयुक्त विशेष स्वच्छता में शहर के विभिन्न स्थानो से 160 से अधिक डम्पर, 80 टैक्टर के माध्यम से सी एंड डी वेस्ट, मलबा, अनावश्यक-अनुपयोगी सामान व ग्रीन वेस्ट उठाने की कार्यवाही की गई।
Also Read: शाहरुख़ खान ने खरीदें गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म दुल्हें राजा के राइट्स, रीमेक बनाने की तैयारी
इसी क्रम में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा प्रातः 9 बजे से जोन क्रमांक 18 वार्ड क्रमांक 63 एवं 64 के अंतर्गत मंगलमूर्ति नगर व आनंद नगर क्षेत्र का निरीक्षण प्रारम्भ किया गया। वार्ड 64 के निरीक्षण के दौरान प्रभारी व क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा द्वारा आयुक्त महोदय को क्षेत्र में आवारा पशु के संबंध में अवगत कराया गया. जिस पर आयुक्त द्वारा मंगलमूर्ति नगर व आनंद नगर क्षेत्र में आवारा पशु के संबंध में तत्काल कांदेवाडा विभाग को आवारा पशु हटाने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा जगन्नाथ कालोनी, नवलखा चौराहा, चितावद रोड, अग्रसेन चौराहा में भी स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया।
इसके पश्चात आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमांक 63 के अंतर्गत अग्रसेन नगर क्षेत्र के आसपास संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त द्वारा अग्रसेन नगर में सडक किनारे कचरा व वेस्ट पडा मिलने पर क्षेत्रीय दरोगा को, तत्काल सफाई कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयुक्त द्वारा अपर आयुक्त संदीप सोनी को वार्ड दरोगा के आगामी 7 दिवस में सफाई कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही करने पर कडी कार्यवाही करने भी निर्देश दिये गये। आयुक्त द्वारा लोहामंडी रोड किनारे गुमटी के पास डिस्पोजल का कचरा पाये जाने पर रिमूव्हल टीम को चाय की गुमटी हटाने के निर्देश दिये गये। साथ ही क्षेत्र में चाय की दुकानो में किसी भी प्रकार का डिस्पोजल ना हो इसके लिये क्षेत्रीय सीएसआई को चालानी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
इसी क्रम में आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विशेष संयुक्त स्वच्छता अभियान के तहत लोहा मंडी क्षेत्र, स्नेह नगर, सर्वोदय नगर, अग्रसेन नगर, टॉवर चौराहा, एबी रोड एवं शहर के अन्य विभिन्न क्षेत्रों में चलाए जा रहे संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान के तहत कार्यों का अवलोकन किया गया।