इंदौर : आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे, ओडीएफ प्लसप्लस के संबंध में ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में कार्यशाला आयोजित की गई। बैठक में समस्त अपर आयुक्त, समस्त उपायुक्त, समस्त विभाग प्रमुख, समस्त झोनल अधिकारी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई, सहायक यंत्री, उपयंत्री, सीटीपीटी सुपरवाईजर, डेªनेज सुपरवाईजर, एनजीओ के हेड, झोन सुपरवाईजर व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
सर्वेक्षण के समय कोई कमी ना रहे, इसके लिये अधिकारियो/कर्मचारियो को प्रेजेटेशन के माध्यम से दी विस्तृत जानकारी
इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे, ओडीएफ प्लसप्लस के संबंध में शासन की गाइड लाईन अनुसार मापदंडो के साथ ही सर्व पुर्व आवश्यक तैयारियों के संबंध में प्रेजेटेंशन के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे में किसी भी प्रकार की कोई भी कमी ना रहे, इसके लिये आवश्यक तैयारीयां शुरू की गई है, इस कार्यशाला का उददेश्य सर्वेक्षण से संबंधित समस्त अधिकारी/कर्मचारी को सर्वेक्षण की गाइड लाईन व मापदंड आदि की जानकारी पुरी तरह से हो, इस कार्यशाला में सर्वेक्षण से संबंधित गाइड लाईन व मापदंड की समस्त जानकारी विस्तृत से प्रेजेटेशन के माध्यम से सभी को बताई गई।सर्वेक्षण से जुडे कोई भी पाॅइन्ट ना छूटे और किसी भी प्रकार की कोई कमी ना रहे- आयुक्त
आयुक्त सुश्री पाल ने समीक्षा बैठक में समस्त अधिकारियो को निर्देशित किया कि आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे, ओडीएफ प्लसप्लस सर्व की आप सभी को जानकारी है, आप सभी झोन व वार्ड स्तर पर अपने-अपने कार्य को पूर्ण करे, समस्त झोनल अधिकारी, झोन नियत्रंणकर्ता अधिकारी व झोन सुपरवाईजर यह सुनिश्चित करे कि सर्वे के तहत किये जाने वाले कार्य समय-सीमा में पूर्ण करे। आप सभी को सर्वेक्षण से जुडे मापदंडो की जानकारी है, सर्वेक्षण के तहत जो कार्य किये जाना है उसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी नही ना हो, आप सभी फिल्ड में रहकर कार्य करे, लगातार अपने झोन/वार्ड की व्यवस्थाओं की माॅनिटरिंग करे। झोनल अधिकारी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोनल सुपरवाईजर को अपने झोन क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी होना चाहिये। आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण के साथ ही हमें 7 स्टार रेटिंग प्राप्त करना आवश्यक है, 7 स्टार रेटिंग के मापदंड बहुत ही जटिल है, इसके लिये हम सभी को मेहनत करनी होगी। उन्होने कहा कि जिन स्थान पर फुटपाथ नही है उसे अभी आईडेंटी फाय कर ले और इसकी जानकारी स्वच्छ भारत मिशन कार्यालय में दे ताकि सर्वेक्षण की विजिट के दौरान इसकी जानकारी पता हो।निगम करेगा 31 जनवरी से प्री सर्वे- आयुक्त
आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि सर्वक्षण के पूर्व नगर निगम इंदौर दिनांक 31 जनवरी के पूर्व प्री सर्वे के तहत रेंडमली झोन/वार्डवार सर्वे करेगा। इस संबंध में भी आयुक्त सुश्री पाल द्वार समस्त अधिकारियो को निर्देश दिये कि यह सर्व आपके लिये फायनल सर्वे होगा, इसलिये आप अपनी तैयारियां पूर्ण करे और रेंडमली सर्वे में किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई जाती है या कोई त्रुटि पाई जाती है तो इसके लिये झोनल अधिकारी, झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी, झोन सुपरवाईजर की जिम्मेदारी होगी। आयुक्त सुश्री पाल ने कहा कि सीटीपीटी में सेल्फ डिस्पोजर स्थित है, इसकी जानकारी आप सभी को होना चाहिये।
आयुक्त सुश्री पाल ने समस्त झोनल अधिकारी व झोन नियंत्रणकर्ता अधिकारी को निर्देशित किया कि सीटी प्रोफाईल के अनुसार आपकी तैयारी पूर्ण कर ले 31 जनवरी तक आपका कोई सा एक वार्ड प्री सर्वे के लिये तैयार कर ले। आयुक्त द्वारा झोनल अधिकारियो को उनके क्षेत्र में चल रहे कार्य की जानकारी ली गई, कितने काम शेष है, कब तक पूर्ण होगे। इसके पश्चात आयुक्त द्वारा सभी कार्य 31 जनवरी तक पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।अपर आयुक्त श्री सोनी द्वारा प्रेजेटेशन के दौरान बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2021, 7 स्टार रेटिंग, वाॅटर प्लस सर्वे, ओडीएफ प्लसप्लस के लिये गाइड लाइन अनुसार मापदंडो के आधार पर आप सभी को तैयारी करना है, स्वच्छ सर्वेक्षण की टीम द्वारा विजिट के दौरान फिल्ड पर जाकर आॅब्जवेशन करता है और मौके पर ही टीम कई स्थानो की विजिट कर फोटो क्लीक करता है, इसके लिये आप सभी को ऐसे स्थानो के आस-पास के स्थानो को भी व्यस्थित करना आवश्यक है। इसके साथ ही सीटीजन वेलिडेशन के तहत नागरिको का सकारात्मक फीडबेक भी सर्वेक्षण में अंक प्राप्ति के लिये आवश्यक है।
इसके लिये यह जरूरी है कि नागरिको स्वच्छता से जुडे सवालो की जानकारी पता हो, कि डोर टू डोर कचरा संग्रणह वाहन प्रतिदिन क्षेत्र में आता है, डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन में गीला-सूखा कचरे के साथ ही कुल 6 प्रकार का कचरा अलग-अलग रखने की व्यवस्था है, कचरा संग्रहण शुल्क का भुगतान नागरिक करते है या नही, कचरा व गंदगी फैलाने वालो पर स्पाॅट फाईन किया जाता है। रहवासी क्षेत्र में दो बार तथा व्यवसायिक स्थानो पर 3 बार स्वीपिंग की जाती है, इसके साथ ही शहर के प्रमख बाजारो व मार्गो पर मेकेनाईज्ड स्वीपिंग की जाती है। शहर के किसी भी स्थानो पर सी एंड डी वेस्ट या मलबा फैला नही है, सी एंड डी वेस्ट उठाने के लिये इंदोर 311 एप के साथ ही क्षेत्रीय दरोगा व सीएसआई की जानकारी देकर उठाया जा सकता है।
प्रेजेटेशन में बताया गया कि शहर में स्थित प्रत्येक कचरा ट्रंासर्फर हब पर प्रतिदिन मेकेनाईज्ड स्वीपिंग होती है और फोर लेन सडक पर 2 बार मेकेनाईज्ड स्वीपिंग होती है। शहर को पोलिथिन व डिस्पोजल फ्री बनाने के उददेश्य से शहर में थैला बैंक व बर्तन बंैक का नागरिको द्वारा उपयोग किया जा रहा है। वाॅटर बाॅडी में साॅलिड वेस्ट ना हो, किसी भी प्रकार से कोई कचरा नही दिखना नही चाहिये, ऐसे स्थानो पर सूचना बोर्ड लगाये गये हो। शहर में स्थित सीटीपीटी में आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित करे, किसी भी प्रकार की कोई कमी नही होनी चाहिये, युरिनल्स साफ होना चाहिये, पानी की उपलब्धता होना आवश्यक है। सीटीपीटी व युरिनल्स सीवरेज से कनेक्ट है। प्रत्येक युरिनल में शिकायत रजिस्टर हो, गुगल लोकेटर पर सीटीपीटी मेप्ड है, इसकी जानकारी सभी को होना चाहिये। इसके साथ ही कार्यशाला में सर्वेक्षण से संबंधित समस्त गाइड लाईन मापदंड अनुसार समस्त आगामी कार्यवाही पूर्ण करने के साथ ही मापदंडो पर विस्तार से जानकारी दी गई।