इंदौर दिनांक 5 मई 2021: आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों को कोरोना बचाव हेतु आज से बैक्सींन लगाइए जाने है उक्त के क्रम में निगम मुख्यालय में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया गया।
आयुक्त पाल द्वारा निगम मुख्यालय में 18 से 44 वर्ष उम्र के व्यक्तियों के कोरोना बचाव हेतु बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली गई की वैक्सीनेशन सेंटर में आज कितने लोग को वैक्सीन लगाई गई है इस पर बताया गया कि वैक्सीनेशन सेंटर में आने से पूर्व नागरिकों को ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है रजिस्ट्रेशन के दौरान ही वैक्सीन सेंटर व समय उपलब्ध कराया जाता है.
आज निगम मुख्यालय में 100 व्यक्तियों का ही वैक्सीन लगाने हेतु स्लॉट जारी हुआ था, अभी तक 90 से अधिक व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है ! शेष रहे व्यक्तियों को फोन से सूचित कर, वैक्सीन हेतु बुलाने के निर्देश आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान दिए गए।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष के नागरिकों वैक्सीन लगाने हेतु शिविर लगाए गए हैं वैक्सीनेशन, शिविर में टीकाकरण हेतु आने वाले नागरिकों को सर्वप्रथम ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के दौरान नागरिकों को वैक्सीनेशन सेंटर चुनना होगा इसके पश्चात ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन मैं चयनित वैक्सीनेशन सेंटर एवं समय संबंधित को उपलब्ध होगा, जिसके आधार पर वह नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित होकर वैक्सीन लगवा सकते हैं जिससे कि नागरिकों का समय भी बचेगा।
सोशल डिस्टेंसिंग हेतु लगाए स्टीकर एवं गर्मी के बचाव हेतु कूलर बढ़ाने के दिए निर्देश
आयुक्त पाल द्वारा वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान सेंटर में आने वाले व्यक्तियों को कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने हेतु सेंटर परिसर में स्टीकर लगाने की भी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए इसके साथ ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आने वाले नागरिक गर्मी से परेशान ना हो इस हेतु सेंटर पर लगाए गए पंखे एवं कूलर की संख्या को बढ़ाते हुए अतिरिक्त कूलर लगाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
मेरे परिवार में माता पिता को पूर्व में वैक्सीन लग गई है आज परिवार के शेष सदस्यों को भी वैक्सीन लग गई है हमारा पूरा परिवार अब सुरक्षित है
आयुक्त द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों को वैक्सीन लगाने हेतु बनाए गए निगम मुख्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर के निरीक्षण के दौरान आने वाले नागरिकों से भी चर्चा की गई। इस पर वैक्सीन लगाने आए एक व्यक्ति ने बताया कि पूर्व में 45 एवं 60 वर्ष से अधिक उम्र के लिए जो वैक्सीन शिविर लगे थे उसमें मेरे माता पिता को वैक्सीन के दोनों डोस लग चुके हैं आज 18 वर्षों से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन लगना शुरू हुई है जिस क्रम में आज मैंने और अपनी पत्नी ने भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर वैक्सीन लगवा लिए, इसके साथ ही वैक्सीनेशन का दूसरा डोज लगाने के पश्चात हमारा पूरा परिवार संक्रमण से सुरक्षित हो जाएगा।
निगम मुख्यालय के साथ ही जोन 3 और 12 में भी लगेंगे वैक्सीन का दूसरे डोस
इसके साथ ही आयुक्त द्वारा नगर निगम मुख्यालय में कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु वैक्सीनेशन की दूसरे डोस सेंटर का भी निरीक्षण किया गया। विदित हो कि वैक्सीनेशन के दूसरे डोस सेंटर पर भीड़ होने को दृष्टिगत रखते हुए निगम मुख्यालय के साथ ही शांति पथ स्थित निगम की जोन क्रमांक 3 एवं जोन क्रमांक 12 में भी कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोस लगाने हेतु सेंटर प्रारंभ किए गए हैं जिससे कि नागरिकों को टीकाकरण में कोई समस्या नहीं आएगी।