Indore News : ग्रीन बेल्ट में हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर, करे रिमूवल कार्रवाई – आयुक्त पाल

Akanksha
Published on:

इंदौर (Indore News) :आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा विगत दिवस सीटी बस आफिस में भवन अनुज्ञा शाखा कि समीक्षा बैठक की गई। उक्त बैठक में आयुक्त पाल द्वारा अपर आयुक्त भवन अनुज्ञा, प्रमुख नगर निवेशक, समस्त भवन अधिकारी, भवन निरीक्षक को निर्देश दिये गये थे कि ग्रीन बेल्ट क्षेत्र में कही भी अतिक्रमण हो तो उसका चिंहाकित करे और उसे हटाने की कार्यवाही की जावे तथा उद्यान विभाग के माध्यम से उस स्थान पर हरियाली विकसित कि जावे। साथ ही आयुक्त ने यह भी निर्देश दिये कि भविष्य में किसी भी क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण नही हो, यह सुनिश्चित करे, जिस भवन अधिकारी/भवन निरीक्षक के क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट में अतिक्रमण होना पाया गया तो उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही की जावेगी।

आयुक्त पाल द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान भवनो में सुरक्षा की दृष्टि से फायर एनओसी से संबंधित मॉड्यूल को भोपाल संचालनालय ऑफिस से संपर्क करके अपडेट करने तथा फायर एनओसी के नवीन आवेदन प्राप्त करने के लिए सभी जोन में सतत कार्यवाही करने के साथ ही सभी ऐसे भवन जिनमे फायर एनओसी आवश्यक है उनके विरुद्ध कार्यवाही करके उनको आवेदन करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिये गये। फायर एनओसी के प्रकरण लंबित नही रहे, आवेदन पोर्टल पर प्राप्त होते ही उनकी शीघ्रता से प्रोसेस करके एनओसी जारी कि जावे।