इंदौर। इंदौर अभिभाषक संघ (Indore Advocates Association) ने साधारण सभा में एक बड़ा फैसला किया है। बता दें कि, अब अगले 8 दिन अधिवक्ता (Advocates) काम नहीं करेंगे। दरअसल, इसके लिए अभिभाषक संघ के अध्यक्ष और सचिव की तरफ से एक बोर्ड पर आवश्यक सूचना लिखी गई है। इस सूचना में लिखा कि न्यायधीशों (Judges) के व्यवहार से व्यथित होकर अगले 8 दिन (8 day’s) संपूर्ण रूप से अधिवक्ता अपने कार्य नहीं करेंगे। अध्यक्ष और सचिव की ओर से सूचना में निवेदन (Request) किया गया है कि साधारण सभा में सर्व-सम्मति से लिए गए निर्णय (Decision) में सभी सहयोग करें।
ALSO READ: MP News : पुलिस कमिश्नर प्रणाली पर लगी मुहर, 40 साल पहले शुरू हुई थी कवायद