Indore News : पेटीएम आईपीओ में निवेश के फायदे और नुकसान

Share on:

(सुनील राज)
Indore News :
पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्युनिकेशंस का 18300 करोड़ रुपए का आईपीओ आज 8 नवंबर को खुलने वाला है। इसका प्राइस बैंड 2080 से 2150 रुपए है। अगर पेटीएम का यह इश्यू पूरी तरह सब्सक्राइब हो जाता है तो यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ होगा। इससे पहले कोल इंडिया का इश्यू सबसे बड़ा था जो 2010 में आया था। पेटीएम का आज इश्यू खुलेगा और 10 नवंबर को बंद होगा। 18300 करोड़ रुपए में 8300 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी किया गया है जबकि 10000 करोड़ रुपए के शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे गए हैं।

पेटीएम का वैल्यूएशन ज्यादा लग सकता है लेकिन यह डिजिटल पेमेंट का दूसरा नाम बन चुका है। मोबाइल पेमेंट स्पेस में भी यह मार्केट लीडर है। वित्तीय वर्ष 2021 से 2026 के बीच मोबाइल पेमेंट की 5 गुना ग्रोथ होगी और च्ंलजउ इससे सबसे ज्यादा फायदा लेने की स्थिति में है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि पेटीएम का महंगा वैल्यूएशन भी वाजिब है। जानकार निवेशकों को यह इश्यू खरीदने की सलाह दे रहे हैं।

ये भी पढ़े – UPI Payment : बिना इंटरनेट के भी अब आप कर सकते है UPI पेमेंट, ये है तरीका

एनालिस्ट वरुण त्यागी ने लॉन्ग टर्म के लिए पेटीएम के इश्यू सब्सक्राइब करने की सलाह दी है। पेटीएम के लिए बाजार में मौजूद मौकों प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी को देखते हुए इश्यू में निवेश की सलाह दी गई है। पेटीएम की योजना फ्रेश इश्यू से जुटाए गए फंड का इस्तेमाल नए मर्चेंट्स और ग्राहकों को जोड़ने में करने की है। निवेशकों के साथ वैल्यूएशन पर मतभेद के कारण पेटीएम ने प्री आईपीओ फंड नहीं जुटाया है।

एक्सपर्ट का कहना है कि हर दिन नई टेक्नोलॉजी आने से पेमेंट बाजार में कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है। अगर पेटीएम मर्चेंट्स को लुभाने में कामयाब नहीं रही तो उसके बिजनेस पर इसका बुरा असर होगा। कंपनी की आमदनी का बड़ा सोर्स पेमेंट सर्विस ही है। लिहाजा निवेशकों को इसके जोखिम और फायदे को समझकर निवेश करना चाहिए।

डिश टीवी के वॉचो ने फैमिली ड्रामा
फेस्टिव सीजन में भारत की प्रमुख डीटीएच कंपनी डिश टीवी इंडिया लिमिटेड का नया और तेजी से आगे बढ़ता ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉचो पर नई फैमिली ड्रामा सीरीज पापा का स्‍कूटर लॉन्च कर रिश्तों की खूबसूरती का जश्न मनाएगा। यह प्यारा सा फैमिली ड्रामा आपको मध्यमवर्गीय परिवार के खूबसूरत और भावनात्मक सफर पर ले जाएगा।

इसलिए अविश्वसनीय ढंग से लोगों की जिंदगी से जुड़ने वाले किरदारों के जीवन में ताक झांक के लिए तैयार हो जाइए। मेहरान अमरोही द्वारा निर्देशित यह सीरीज बनारस में रहने वाले एक मध्यमवर्गीय परिवार की जिंदगी और उनके प्यारे से स्कूटर दुलार पर आधारित है।

डीएचएल ने हैंडलिंग एयरसाइड फैसिलिटी खोली
दुनिया के सबसे प्रमुख एक्सप्रेस सर्विस प्रदाता डीएचएल एक्सप्रेस ने अगले 10 सालों में 22 मिलियन यूरो यानि 200 करोड़ रुपये के निवेश के साथ भारत के बेंगलुरु में इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कार्गो टर्मिनल खोला है। केम्‍पेगौड़ा इंटनेशनल एयरपोर्ट पर स्थित जिस नए बेंगलुरु गेटवे का डीएचएल एक्सप्रेस ने विस्तार किया है वह 112000 वर्ग फीट तक फैला है।

यह किसी भी पहले स्थापित किए गए कार्गो टर्मिनल से चार गुना से अधिक बड़ा है। अपनी पूर्ण क्षमता से काम करने पर यह नया और विस्तृत कार्गो टर्मिनल हर साल 90 हजार टन से ज्यादा के शिपमेंट्स को हैंडल कर सकता है। इस विस्तारित बेंगलुरु गेटवे की अतिरिक्त क्षमता से डीएचएल एक्सप्रेस 12 से 24 घंटे तक तेज कनेक्शन ऑफर करने और भारत में आयात किए गए सामान की डिलिवरी तेजी से करने में सक्षम होगा।