इंदौर(Indore News) : जिले में अवैध रूप से शराब व अन्य नशाखोरी करने वाले व कराने वाले लोगों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इंदौर मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इंदौर महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गहलोत द्वारा कल देर रात्रि में पुलिस थाना किशनगंज और थाना महू का संयुक्त दल बनाकर, क्षेत्र में संचालित ढाबों पर दबिश दी गई।
इस दौरान मुखबिर तंत्र से सूचना मिलीं थी कि एबी रोड हाईवे पर किशनगंज थाना क्षेत्र में स्थित मिनिएचर ढाबे पर पिलाई जा रही हैं बिना अनुमति शराब। उक्त सूचना पर एडिशनल एसपी महूं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एबी रोड हाईवे पर किशनगंज थाना क्षेत्र में मिनिएचर ढाबा पर दबिश दी गई तो मौके पर दर्जनों लोग शराब पीते पाए गए। पुलिस ने अवैध रूप से शराब का सेवन कराने वाले ढाबा संचालक को अभिरक्षा में लिया गया हैं और उसके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।