इंदौर(Indore News) – पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) मनीष कपुरिया द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों, वाहन चोरी तथा चोरी नकबजनी संबंधी अपराधों की पतारसी हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर में हो रही वाहन चोरी की घटनाओं की पतारसी कर वारदातों पर अंकुश लगाने एवं ऐसे आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था।
इसी अनुक्रम मे क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि दो वाहन चोर एक्टिवा गाड़ी चुराकर वाहन बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा घेराबंदी कर मौके पर से कुल 02 व्यक्तियो को पकड कर नाम पता पुछने पर नाम (1) रविन्द्र सिंह निवासी चंदशेखर मार्ग,नागदा, उज्जैन (2) मनोज पिता कन्ह्यालाल निवासी ब्लॉक जटिया गली नागदा उज्जैन का होना बताया , जिनके पास से दो एक्टिवा दोपहिया वाहन (कीमत करीब एक लाख) जप्त की गई|
जिनके बारे मे थानो से पता करने पर एक्टिव क्रं.(01) MP09Uw 6715 थाना विजयनगर के अप.क्र. 755/21 धारा 379 भादवि दिनांक 05/07/2021 व क्र. (02) MP09Ux1484 थाना एमआईजी के अप.क्रं. 520/21 धारा 379 भादवि दिनांक 21/7/2021 में चोरी होना पाई गई ।
अग्रिम करवाई के लिए आरोपी को संबंधित थाने सुपुर्द किया गया। उक्त दोनों आरोपीगण से ओर भी अन्य चोरीयो के बारे मे ओर किन-किन लोगों को पूर्व मे वाहन बेचे है के संबध मे भी पूछताछ की जा रही है ।अन्य लोगों के नाम सामने आने पर उनके विरूद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जावेगी ।