इंदौर (Indore News) : जिले में रिमझिम वर्षा का सिलसिला रूक-रूक कर जारी है। जिले में इस वर्ष अब तक सामान्य की 30.34 प्रतिशत वर्षा हो चुकी है। जिले में सामान्य वर्षा 952.20 मिमी. है। जिले में इस वर्ष आज दिनांक तक 288.92 मिमी. औसत वर्षा हुई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि तक 392.55 मिमी. वर्षा हो चुकी थी, जो कि सामान्य की 41.33 प्रतिशत औसत वर्षा थी।
कलेक्टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जारी मानसून सत्र में अब तक जिले के महू क्षेत्र में 219.18 मिमी., सांवेर क्षेत्र में 307.40 मिमी., देपालपुर क्षेत्र में 309.50 मिमी., गौतमपुरा क्षेत्र में 376.30 मिमी. तथा इंदौर क्षेत्र में 232.20 मिमी. वर्षा दर्ज की गई है।
जिले में गत वर्ष आज दिनांक तक महू में 351.95 मिमी., सांवेर में 468 मिमी., देपालपुर में 467.50 मिमी, गौतमपुरा में 373.50 मिमी. तथा इंदौर में 301.80 मिमी. वर्षा दर्ज की गई थी।