Indore News: 2 शातिर चोर गिरफ्तार, कई हथियार बरामद

Akanksha
Updated on:

इंदौर दिनांक 18 नवंबर 2021 शहर में वाहन चोरी/ नकबजनी आदि की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर शहर श्री मनीष कपूरिया (Manish Kapuria) एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद जैन के मार्गदर्शन में, अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 2 श्री प्रशांत चौबे द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारकापुरी द्वारा दो शातिर वाहन चोरों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना द्वाकापुरी इन्दौर में पिछले दिनों दो पहिया वाहनों की चोरियां हो रही थी जिसमें अधिकांश ऐसे वाहनों की चोरी हो रही थी जो स्कूटी थी और उसमें चालक भूलवश चाबी गाडी में लगी छोड देते थे। इन वारदातों को अंजाम देने वाले चोरो की पतारसी हेतु थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा आरक्षक 3407 शिवशंकर व आरक्षक 1658 कुन्दन की टीम को लगाया गया था। जो सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर तंत्र से जानकारी के आधार पर दो आरोपीगणों का पता लगाने में सफल रहे।

ALSO READ: Indore News: काउंसलिंग के बाद एक हुए परिवार, पुलिस को दिया धन्यवाद

आज दिनांक 18.11.2021 को सूचना प्राप्त हुई थी कि दोनों संदिग्ध आरोपी चोरी की जूपीटर स्कूटर में सूर्यदेव नगर झोपड पट्टी के सामने खाली मैदान इन्दौर में स्कूटी बैचने के फिराक में खडे है तथा उनके पास पिस्टल चाकू भी हैं। उक्त सूचना पर थाना का पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपीगण 1. अर्जुन पिता सीताराम मीणा उम्र 30 साल नि. 47/ए परिवहन नगर इन्दौर 2. राजा पिता हरीश यादव उम्र 24 साल नि. 47/ए परिवहन नगर इन्दौर स्थाई 451 श्रीकृष्ण पैराडाइज राउ इंदौर को पकड लिया गया एवं आरोपी अर्जून से अवैध पिस्टल लोडेड तथा आरोपी राजा से एक धारदार लोहे का चाकू जप्त किया। इनसे पुछताछ कर चोरी की स्कूटी जिसमें 02 जूपीटर तथा दो एक्टीवा जप्त की गई। आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अभी ओर पूछताछ की जा रही हैं।

उक्त कार्यवाही में सउनि भंवर सिंह प्रआर.1328 कमलसिंह चौहान प्रआर.1603 उदयभान प्रआर.3531 ओमप्रकाश आर.1658 कुन्दन आर.3407 शिवशंकर की महत्वपूर्ण भुमिका रही हैं। श्रीमान पुलिस अधीक्षक इन्दौर(पश्चिम) द्वारा आर.1658 कुन्दन आर.3407 शिवशंकर को नगद ईनाम देने की घौषणा की गई हैं।