Indore News: काउंसलिंग के बाद एक हुए परिवार, पुलिस को दिया धन्यवाद

Share on:

इंदौर -दिनांक 18 नवंबर 2021- वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था की ड्यूटी के साथ ही अपने सामाजिक उत्तरदायित्व का भी बखूबी निर्वहन किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रेम प्रसंग का काफी उलझा हुआ मामला हीरानगर पुलिस के पास पहुंचा। उनकी बात सुनकर पुलिस भी हैरान थी। मामला दो परिवारों के टूटने का था तो पुलिस ने गंभीरता से मामले की काउंसलिंग शुरू की। काउंसलिंग का नतीजा रहा कि दोनों परिवारों के बीच विवाद खत्म हुआ और हंसी खुशी थाने से रवाना हुए।

ALSO READ: Car Lovers का इंतजार खत्म, आया स्कोडा का दूसरा मॉडल

हीरा नगर इलाके में रहने वाली पूजा (परिवर्तित नाम) अपने प्रेमी राजेश (परिवर्तित नाम) के खिलाफ शिकायत लेकर आई थाना प्रभारी हीरानगर के पास। महिला ने बताया कि पति प्रकाश (परिवर्तित नाम) के दोस्त राजेश (परिवर्तित नाम) के साथ उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। अचानक एक दिन नशे की हालत में प्रेमी राजेश (परिवर्तित नाम) ने ही इस बात की जानकारी उसके पति प्रकाश (परिवर्तित नाम) को दे दी। इसके बाद उनके घर में विवाद होने लगे, पति प्रकाश (परिवर्तित नाम) ने उसे साथ रखने से मना करते हुए घर से निकाल दिया। इसके बाद से वह काफी परेशान थी। वह अपने प्रेमी राजेश (परिवर्तित नाम) के घर पहुंची और उससे साथ रखने की बात कही। प्रेमी के घर पर भी इसका पता चला तो वहां पर भी कोहराम की स्थिति बन गई। उसकी पत्नी टीना (परिवर्तित नाम) ने भी विरोध जताया और इस पूरे रिश्ते पर नाराजगी जताई। पुलिस ने मामले को सुना तो लगा कि दोनों परिवार टूट सकते हैं।

इसके बाद हीरानगर पुलिस ने सभी पक्षों को अलग-अलग बुलाकर उनकी काउंसलिंग शुरू की। काउंसलिंग के दौरान पता चला कि शिकायत करने वाली महिला को पहली शादी के दिन ही उसका पति प्रकाश अपने साथ ले आया था। इसके बाद उन्होंने शादी की और साथ रहने लगे। कुछ समय पहले पति का भी किसी से अफेयर शुरू हो गया था, तो पति ने पत्नी पूजा की तरफ ध्यान देना बंद कर दिया, वह पत्नी को समय नहीं देता था। नतीजतन पत्नी का संपर्क पति के दोस्त से हो गया था। इस जानकारी के बाद मामला और ज्यादा पेचीदा हो गया था।
पूजा किसी पर एफ आई आर भी नहीं कराना चाहती थी, लेकिन अपनी परेशानी का हल भी चाहती थी.
पुलिस की कुछ दौर की काउंसलिंग के बाद उनके बीच विवाद खत्म करने को लेकर समझौते की स्थिति बनने लगी। दोनों ही परिवार चाहते थे कि अब तक जो हुआ वह भूल कर आगे बढ़े। आगे से महिला और उसका प्रेमी कोई संपर्क नहीं रखेंगे, ना मिलेंगे। पति अपनी पत्नी पर ध्यान और समय देगा. दोनों ने पुलिस के सामने इस बात को स्वीकार भी किया।पुलिस की काउंसलिंग का असर रहा कि सभी पक्ष मान गए उन्होंने कहा कि आगे से अच्छी तरह से रहेंगे।

किसी फिल्मी कहानी की तरह के मामले में थाना प्रभारी हीरा नगर सतीश पटेल और उनकी टीम ने काफी मशक्कत की, जिसमें कई दौर की काउंसलिंग भी करना पड़ी। इसी सक्रियता और गंभीर प्रयासों का नतीजा रहा कि दोनों परिवार टूटने से बच गए। पुलिस की कार्यवाही से संतुष्ट होकर दोनों परिवारों ने पूरी टीम को दिल से धन्यवाद दिया गया।