इंदौर: शहर चोरी/नकबजनी, मोबाइल चोरी/लूट आदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन घटनाओं में संलिप्त सक्रिय बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस आयुक्त नगरीय इंदौर हरिनारायणचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त इंदौर मनीष कपूरिया ने इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन -4 आर. के. सिंह के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 4 प्रशांत चौबे एवं सहायक पुलिस आयुक्त अन्नपूर्णा बी. पी. एस. परिहार द्वारा दिए गए निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना द्वारिकापुरी ने राह चलते लोगों से मोबाइल छीनने वाले दो बदमाशों को पकड़ा गया है।
पुलिस थाना द्वारकापुरी क्षेत्र अंतर्गत दिनांक 12 /7/ 22 को रात करीब 9 बजे द्वारकापुरी सुदामा नगर के सेक्टर में साईं द्वार के पास एक महिला फोन पर बात करती हुई जा रही थी, तो दो बदमाश एक मोटरसाइकिल से आकर उसके बगल से गुजरे और महिला का मोबाइल लूटकर भागने लगे, किंतु उनकी मोटरसाइकिल का संतुलन बिगड़ जाने से वहीं गिर पड़े तो, आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिस प्रकार तत्काल पुलिस टीम ने पहुंचकर उन्हे गिरफ्त में लिया गया।
फरियादी की रिपोर्ट पर दोनों आरोपियों ऋतिक पिता साधु नाथ निवासी नाथ मोहल्ला द्वारकापुरी तथा आलोक सिंह पिता केसर सिंह डावर निवासी ऋषि पैलेस द्वारकापुरी के विरुद्ध मोबाइल लूट के प्रयास का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर माननीय न्यायालय पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया हैं।