इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक आकाश विजयवर्गीय, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावडा, आयुक्त प्रतिभा पाल, सभापति मुन्नालाल यादव ने अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाली झांकीयों के भंडारी ब्रिज के पास से झांकी मार्ग का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पूर्व आइ्रडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, पूर्व विधायक गोपीकृष्ण नेमा, जनकार्य प्रभारी राजेन्द्र राठौर, सामान्य प्रशासन प्रभारी नंदकिशोर पहाडिया, महापौर परिषद सदस्य निरंजनसिंह चौहान, अभिषेक शर्मा, जितेन्द्र यादव, अपर आयुक्त ऋषभ गुप्ता, अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
महापौर भार्गव ने बताया कि प्रति वर्षानुसार परम्परागत तरीके से इंदौर शहर में अनंत चतुर्दशी के दिन शहर के मध्य क्षेत्र में मिलो के साथ ही विभिन्न झांकियां निकाली जाती है। महापौर द्वारा झांकी मार्ग के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, डेनेज सफाई कार्य, पार्किंग व्यवस्था, सार्वजनिक शौचालय व मुत्रालयो की सफाई, आपात स्थिति में अग्निशमन वाहनो की व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
महापौर, विधायक, आईडीए अध्यक्ष, आयुक्त, सभापति, महापौर परिषद सदस्य द्वारा भंडारी ब्रिज चौराहे से श्रम शिविर, चिंकमंगलूर चौराहा, जेलरोड, नावेल्टी मार्केट, जेलरोड चौराहा, एमजी रोड अग्रवाल स्टोर्स, मृगनयनी चौराहा, कृष्णपुरा छत्री, नंदलाल पुरा रोड, फु्रट मार्केट, जवाहर मार्ग, गुरूद्वारा चौराहा, बम्बई बाजार, नरसिंह बाजार चौराहा, कपडा मार्केट, सीतलामाता बाजार, एमजी रोड खजुरी बाजार रोड, राजबाडा होते हुए, नगर निगम तक झांकी मार्ग का निरीक्षण किया गया। महापौर भार्गव द्वारा झांकी मार्ग के निरीक्षण के दौरान गौराकुण्ड चौराहा से कृष्णपुरा छत्री तक समार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत निर्माणधीन सडक के दोनो और फुटपाथ पर निर्माण कार्य होने से यहां पर भराव करने अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को निर्देश दिये गये।
Also Read: शाहरुख़ खान ने खरीदें गोविंदा और रवीना टंडन की फिल्म दुल्हें राजा के राइट्स, रीमेक बनाने की तैयारी
आयुक्त प्रतिभा पाल द्वारा झांकी मार्ग में ऐसे खतरनाक व जर्जर मकान को हटाने की कार्यवाही के साथ ही झांकी मार्ग के खतरनाक मकानो के संबंध में बैनर लगाने के भी निर्देश दिये गये। साथ ही अनंत चतुदर्शी के दिन निगम में एक विशेष इमरजेंसी गैंग कायम कर ड्यूटी लगाने के भी संबंधित अधिकारियो को निर्देश दिये, इमरजेंसी गैंग द्वारा साफ-सफाई व्यवस्था के साथ-साथ झांकी मार्ग पर होने वाली गंदगी को साफ करती रहे। साथ ही आयुक्त द्वारा झांकी मार्ग से अस्थाई शेड, ठेले, बोर्ड, गुमटियां, रोड क्रास बैनर व अन्य बाधाऐं आदि को भी हटाने के निर्देश दिये गये।