Indore: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान का किया निरीक्षण, शहर के 38 वार्डों में चला अभियान

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि शहर के प्रत्येक जोनल कार्यालय के प्रतिदिन 2-2 वार्डों में संयुक्त विशेष सफाई अभियान चलाया गया. अभियान में स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग एवं ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए प्रत्येक वार्ड को साफ स्वच्छ करने की कार्रवाई की गई। प्रत्येक वार्ड में आयोजित विशेष स्वच्छता अभियान में निगम अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रीय पार्षद, रहवासी संगठन के प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

इस अवसर पर महापौर व एमआईसी सदस्य द्वारा स्वास्थ्य विभाग, उद्यान विभाग व डेनेज विभाग के संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान के तहत वल्लभ नगर में निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महापौर भार्गव द्वारा दुबे के बगीचा में स्थित प्राचीन कुऐं-बावडी को अवलोकन करने हुए, प्राचीन कुऐं-बावडी की सफाई करने के साथ ही कुऐं बावडी के पानी का उपयोग करने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के क्षेत्रीय जोनल अधिकारी जीडी सुतार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

Also Read: Indore: शिक्षक दिवस के अवसर पर मंत्री, सांसद, महापौर व विधायक ने 85 शिक्षकों को किया सम्मानित

महापौर भार्गव ने बताया कि वर्षाकाल के पश्चात शहर में जब वर्षा का दौर कम हो गया है तो शहर की सडको के किनारे व डिवाईडरो में मिटटी के ढेर व कीचड को साफ करने के साथ ही आगामी त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए, निगम द्वारा उद्यान विभाग, स्वास्थ्य विभाग व डेनेज विभाग के माध्यम से प्रतिदिन दो-दो वार्डो में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है।

जिसमें शहर के वार्डो में स्थित सड़कों, चौराहों के सफाई के साथ ही बेकलेन की सफाई, उद्यान परिसर, सार्वजनिक एवं सामुदायिक शौचालय मूत्रालय की सफाई, शासकीय स्कूल के मैदान एवं परिसर की सफाई एवं वार्ड के ओपन क्षेत्र एवं अन्य क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से सफाई अभियान चलाया जा रहा है। उक्त अभियान में उद्यान विभाग द्वारा उद्यान के आसपास सफाई, उद्यान परिसर में सफाई के साथ ही सडको के किनारे, फुटपाथ व अन्य स्थानो पर अनावश्यक घास व पेडो की कंटाई-छंटाई का कार्य किया जा रहा है। शेष रह गए वार्डो में संयुक्त विशेष स्वच्छता अभियान जारी रहेगा।