Indore: महापौर ने एयरपोर्ट से 60 फीट रोड चौराहा और बांगडदा तक सड़क चौड़ीकरण का किया निरीक्षण

Suruchi
Published on:

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा एयरपोर्ट थाने से 60 फीट रोड चौराहा होते हुए, बांगडदा रोड तक सड़क चौड़ीकरण व सडक निर्माण के संबंध में निरीक्षण किया गया। महापौर  मार्गव द्वारा आज एअरपोर्ट थाने से 60 फीट रोड चौराहा होते हुए बागडदा रोड तक 2300 मीटर लंबाई 100 फीट चौड़ी सड़क निर्माण व चौड़ीकरण के सबंध में निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान महापौर  द्वारा क्षेत्रीय पार्षद व जनप्रतिनिधियों के साथ रहवासियों से भी सड़क चौडीकरण एवं सडक निर्माण के संबंध में चर्चा की गई, साथ ही निगम अधिकारियों को उक्त सड़क निर्माण के साथ ही सड़क चौडीकरण के संबंध में सर्वे करने व आवश्यक कार्यवाही करने के संबंध में दिशा निर्देश दिये गये।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि उक्त सड़क के निर्माण व चौड़ीकरण होने क उपरांत एयरपोर्ट की ओर जाने वाले तथा सुपर कॉरिडार की ओर आने जाने वालों को बेहतर विकल्प मिलेगा और राहगीरों को भी मार्ग में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। साथ ही नागरिको को भी जाम से होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी। निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय, जनकार्य प्रभारी  राजेन्द राठौर, क्षेत्रीय पार्षद  बरखा नितिन मालू, अपर आयुक्त  सिद्धार्थ जैन,  अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री  डीआर लोधी सुनिल गुप्ता, नरेश जायसवाल, क्षेत्रीय झोनल अधिकारी व अन्य उपस्थित थे।