इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शासन के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान व स्वच्छ अमृत महोत्सव के संबंध में सीटी बस आफिस में बैठक ली। इस बैठक में सभापति मुन्नालाल यादव, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, निरंजन सिंह गुडडु, नंदकिशोर पहाडिया, मनीष शर्मा मामा, अभिषेक शर्मा बबलू, जितेन्द्र यादव, राजेश उदावत, प्रिया डांगी, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा एवं बडी संख्या में पार्षदगण व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि भारत सरकार एवं राज्य शासन के विभिन्न विभागो द्वारा संचालित योजनाओ एवं कार्यक्रमों का पुरा लाभ पात्र हितग्राहियो तक पहुंचे ऐसा हमारा प्रयास है। इसी उददेश्य से राज्य शासन द्वारा दिनांक 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले के संबंध में बताया।
उन्होने बताया कि दिनांक 17 सितंबर से आयोजित मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत रविन्द्र नाट्यगृह में हितग्राही मूलक योजनाओ का हितलाभ वितरण, दिव्यांगजनो को कृत्रिम अंग वितरण के साथ ही जिला श्योपुर मे मुख्यमंत्री की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम का एलईडी के माध्यम से सीधा प्रसारण किया जायेगा। जिसमें शासन की योजनाओ का लाभ प्राप्त करने वाले हितग्राहियो के साथ ही महिला स्व सहायता समुह भी उपस्थित रहेगे।
महापौर भार्गव ने उपस्थित समस्त जनप्रतिनिधियों से कहा कि शासन की जनकल्याणकारी योजनाओ का आपके वार्ड के पात्र हितग्राहियो को अधिक से अधिक लाभ प्राप्त हो, इसके लिये दिनांक 17 सिंतबर से 31 अक्बटूर 2022 तक वार्ड स्तर पर शिविर का आयोजन किया जायेगा। वार्डवार आयोजित शिविर में सर्वे में पात्र पाए गए हितग्राही एवं आवेदनो का सत्यापन पश्चात हितग्राहियो के आवेदनो का समय सीमा में निराकरण किया जाकर, योजना का लाभ दिया जायेगा।
अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर ने बताया कि मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर योजना, सीएम स्वनिधि, मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना, इंदिरा गांधी राष्टीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्टीय विधवा पेंशन योजना, इंदिरा गांधी राष्टीय निःशक्त पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना, मुख्यमंत्री अविवाहित पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना, समग्र समााजिक सुरक्षा पेंशन योजना, विकलांग-दिव्यांग के लिये आर्थिक सहायता योजना, मृत्यु पर अंत्येष्ठी सहायता, सामान्य मुर्त्यु की दशा में अनुग्रह सहायता, दुघर्टना मुर्त्य की दशा में अनुग्रह सहायता, दुघर्टना में स्थायी अपंगता, प्रसृति सहायता व अन्य योजनाओं का अधिक से अधिक पात्र हितग्राहियों को लाभ प्राप्त हो।
उन्होने बताया कि चिंहित योजनाओ का लाभ लेने से छूट गए हितग्राहियो की पहचान हेतु प्रत्येक वार्ड में सर्वे दल बनाकर भेजे जायेंगे, सर्वे दल में निगम के साथ महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के कर्मचारी शामिल रहेंगे। सर्वे दल घर-घर जाकर सर्वे करेगे और चिंहित योजनाओ के अंतर्गत प्रदत्त लाभो का सत्यापन कर गैप की पहचान करेगे, सर्वे के पर्यवेक्षण के लिये जिला स्तरीय अधिकारियों की तैनाती की जायेगी।