Congress: प्रधानमंत्री मोदी ने बिना लड़ाई चीन को सौंप दी 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन, सरकार कब लेगी वापस – राहुल गाँधी

Share on:

वायनाड संसद राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर है। इस दौरान वे आये दिन के दौरान केंद्र लगातार प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार पर चीन मामले में लगातार सवाल करते आ रहे हैं। हाल ही में उन्होंने यह दावा किया कि चीन ने लद्दाख सीमा पर अप्रैल 2020 के पूर्व की स्थिति बहाल करने से इनकार कर दिया है। वहीं राहुल गाँधी ने यह आरोप ऐसे वक्त लगाया है, जब दोनों देशों ने पेट्रोलिंग पाइंट 15 से अपनी सेनाएं पीछे हटा ली हैं।

बता दें कई दौर की बैठक के बाद आखिरकार भारत और चीन की सेनाओं ने पूर्वी लद्दाख में गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स क्षेत्र में अपनी सेनाओं की वापसी की। एक दिन बाद ही राहुल गांधी ने चीन सीमा विवाद के मामले में भारत सरकार से सवाल किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि चीन ने अप्रैल 2020 की यथास्थिति बहाल करने की भारत की मांग को मानने से इनकार कर दिया है। पीएम ने बिना किसी लड़ाई के चीन को 1000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन को दे दी है। उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा है कि क्या भारत सरकार बता सकती है कि इस क्षेत्र को कैसे पुनः प्राप्त किया जाएगा?

Also Read: Monsoon Session: मुख्यमंत्री शिवराज का विपक्ष पर प्रहार, बोले पोषण आहार पर भ्रम फैला रही कांग्रेस
कैसे और कब शुरू हुआ था विवाद…??

पैंगोंग झील क्षेत्रों में हिंसक झड़प के बाद 5 मई, 2020 को पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध शुरू हो गया. दोनों पक्षों ने धीरे-धीरे हजारों सैनिक और भारी हथियारों की तैनाती कर दी। कई दौर की सैन्य और राजनयिक वार्ता के परिणामस्वरूप, दोनों पक्षों ने पिछले साल पैंगोंग झील के उत्तर और दक्षिण तट क्षेत्रों से सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी की थी। पैंगोंग झील क्षेत्र से पीछे हटने की प्रक्रिया पिछले साल फरवरी में हुई थी, जबकि गोगरा में पैट्रोलिंग प्वाइंट 17 (ए) क्षेत्र से सैनिकों और उपकरणों की वापसी पिछले साल अगस्त में हुई थी।