Indore : महापौर तथा आयुक्त ने बाईपास पर राऊ सर्कल से डीपीएस तक बनाने वाले सर्विस रोड का किया निरीक्षण

Share on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं निगमायुक्त हर्षिका सिंह द्वारा आज राऊ सर्कल से डीपीएस तक बाईपास पर बनने वाली सर्विस वोडका रोड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पार्षद राकेश जैन,अपर आयुक्त राजनगांवकर, अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा, अनूप गोयल एवं अन्य अधिकारी तथा रोड बनाने वाले एजेंसी के प्रतिनिधि व कंसलटेंट उपस्थित थे। कायाकल्प अभियान के तहत इंदौर की छह सड़कों के सुधार के लिए शासन ने इंदौर नगर निगम को 25 करोड़ रुपये जारी किए हैं। इसके लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशन में काम तेजी से किया जा रहा है। सभी सड़को को लेकर एजेंसी तय कर दी गई है और काम समय सीमा में पूरा हो इसके लिए संबंधित को निर्देशित किया गया है।

इसी क्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवम निगम आयुक्त हर्षिका सिंह सहित निगम के अधिकारियों ने बाय पास का दौरा किया महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि बाईपास के सर्विस लेन पर यातायात का काफी दबाव रहता है इसी को देखते हुए सर्विस लेन का कायाकल्प और चौड़ीकरण को लेकर आज स्थल निरीक्षण किया गया , एजेंसी तय हो चुकी है इस एरिया में कैसे काम होना है इसमें प्राथमिकता से किस-किस पोर्शन को पहले लेना है इसके लिए पूरे सर्विस मार्ग का हमने दौरा किया है।

Also Read : Madhya Pradesh : चुनावी साल में भाजपा को लगेगा बड़ा झटका! पार्टी का ये बड़ा नेता थामेगा कांग्रेस का हाथ

बायपास की सर्विस लेन का काम पूरे शहर के लिए महत्वपूर्ण है ट्रेफिक की दृष्टि से भी और बाहर से आने वाले लोगों के लिए भी। स्कीम नंबर 140 से डीपीएस तक यातायात का दबाव होने से फोरलेन बनाने का सुझाव आया है जिस पर विचार किया जा रहा है ।इसके लिए टेंडर प्रोजेक्ट 2 साल का है और इसकी पूरी लागत 77 करोड़ आएगी इसकी कुल लंबाई 24 किलोमीटर है।