Indore Investors Summit : दो देशों के राष्ट्रपतियों के लिए रहेगा 17-17 गाडिय़ों का कारकैट

Share on:

इन्दौर। जी-20 और इन्वेस्टर्स समिट (G-20 and Investors Summit) के लिए इंदौर में 50 से अधिक विदेशी मेहमान आने वाले हैं, लेकिन दो छोटे देशों के राष्ट्रपति भी इसमें शिरकत करेंगे। ये इंदौर में कुछ समय रूकेंगे भी। इनके लिए 17-17 गाडियों का कारकैट लगना है जो पुलिस के लिए एक चुनौती रहेगा।

शहर में 8, 9, 10 जनवरी को आयोजन होना है। इसके लिए सभी तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान जहां प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति भी इंदौर में रहेंगे, वहीं मुख्यमंत्री और कई केंद्रीय मंत्री भी यहां रहेंगे। इसके अलावा 50 देशों के वीआईपी भी आ रहे हैं। शहर में इस दौरान यातायात नियंत्रण पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बना हुआ है, वहीं बताया जा रहा है कि हर वीवीआईपी और वीआईपी के लिए अलग-अलग गाइड लाइन है। सबके लिए अलग-अलग कारकैट लगना है। कार्यक्रम में युगांडा और एक छोटे अमेरिकी देश के राष्ट्रपति भी इंदौर आ रहे हैं।

Also Read : Hair Care Tips : सफ़ेद बालों से पाना चाहते है छुटकारा, तो अपनाएं घर पर बने 10 आसान नुस्खे

प्रोटोकॉल के हिसाब से इनके लिए 17-17 गाडिय़ों के कारकैट का प्रोटोकॉल है। बताते हैं कि यह इंदौर में कुछ दिन रूकेंगे और कई आयोजनों में जाएंगे। इसके चलते पुलिस के लिए इनकी सुरक्षा भी एक बड़ी चुनौती रहेगी। इस पर विशेष रूप से काम किया जा रहा है, वहीं पुलिस कैमरों और ड्रोन से इस दौरान पूरे शहर पर नजर रखने की तैयारी कर रही है। पांच ड्रोन इंदौर पुलिस के पास हैं और पांच मांगे गए हैं, जबकि थानों में लगे निजी कैमरों को भी पुलिस कंट्रोल रूम से जोडऩे का काम अंतिम चरण में है। लगभग 30 हजार कैमरों से शहर पर नजर रखी जाएगी।
शरद काले