इंदौर : निगम आयुक्त द्वारा नाला टेपिंग, स्वच्छता व सीटीपीटी का निरीक्षण

Share on:

इंदौर :आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा झोन 18 के वार्ड 51, 52 व 53 में स्वच्छता, नाला टेपिंग व सार्वजनिक व सामुदायिक शौचालय का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर अपर आयुक्त श्री संदीप सोनी, स्वास्थ्य अधिकारी श्री शैलेष पाटोदी, झोनल अधिकारी श्री देवकीनंदन वर्मा, सीएसआई, दरोगा व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आयुक्त सुश्री पाल द्वारा आज प्रातः 6.30 बजे से ओडीएफ प्लसप्लस, वाॅटर प्लास, 7 स्टार रेटिंग व स्वच्छ सर्वेक्षण को दृष्टिगत रखते हुए, झोन क्रमंाक 18 वार्ड क्रमांक 51, 52 व 53 का अधिकारियो के साथ निरीक्षण किया गया। आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नवलखा बस स्टेण्ड के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय में सफाई व अन्य व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात तीन ईमली चैराहे पर स्थित सुलभ शौचालय का निरीरीक्षण किया गया, यहां पर शौचालय के आॅउटफाॅल से सीवरेज का पानी बाहर लीकेज हो रहा था, उसे सुधारने के निर्देश दिये गये तथा उक्त कार्य में लापरवाही करने पर क्षेत्रीय दरोगा का 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। तीन ईमली ब्रिज के नीचे बाहर से आए हुए खानाबदोश लोग रह रहे थे तथा उनके द्वारा आस-पास क्षेत्र में गंदगी फैलाई जा रही थी, इस पर आयुक्त सुश्री पाल द्वारा रिमुव्हल विभाग के अधिकारियो व झोनल अधिकारी श्री वर्मा को निर्देश दिये कि इनको यहां से रिमूव्हल टीम द्वारा हटाकर, व्यवस्थित स्थान पर व्यवस्थापन किया जावे।

इसके पश्चात आयुक्त द्वारा आजाद नगर, मुसाखेडी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। यहां पर पवनपुरी कालोनी के सर्विस रोड पर क्षेत्रीय रहवासियो द्वारा कचरा फैलाया जाने पर उनको समझाईश देने तथा नही मानने पर स्पाॅट फाईन करने के सीएसआई व दरोगा को निर्देश दिये गये। विराट नगर मैदान में लेबर रह रहे थे, जिनको भी रिमूव्हल विभाग के माध्यम से हटाकर व्यवस्थित स्थान पर व्यवस्थापन करने के निर्देश दिये गये। इसके पश्चात आयुक्त सुश्री पाल द्वारा नाला टेपिंग कार्य जो कि इंदिरा एकता नगर से खाती मोहल्ला पुलिया तक लगभग 750 मीटर की सीवरेज लाईन डाली जा रही है, जिसमें क्षेत्र के लगभग 70 आउटफाॅल जोडे जाना है, उक्त कार्य का निरीक्षण किया गया तथा काली पुलिया नाला जिसका लगभग 250 मीटर क्षेत्र में सीवरेज लाईन डालने का कार्य चल रहा है, जिसमें लगभग 20 आउटफाॅल जोडे जाना है, उक्त कार्य का भी निरीक्षण करते हुए, कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। मुसाखेडी क्षेत्र में स्थित नर्मदा के वाॅल्व से पानी लीकेज होने पर उसे सुधारने के निर्देश कार्यपालन यंत्री श्री संजीव श्रीवास्तव को दिये गये।