इंदौर : आईडीए खजराना और लवकुश चौराहे पर जल्द बनाएगा 100 करोड़ की लागत से ब्रिज

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : इंदौर विकास प्राधिकरण खजराना और लव कुश चौराहे पर जल्द ब्रिज बनाना शुरू करेगा। जिसके टेंडर का फैसला इसी हफ्ते हो जाएगा। उसके बाद सितंबर तक काम शुरू हो जाएगा। शहर में प्राधिकरण तेजी से ब्रिज बनाने वाला है। महू नाका और और भंवरकुआ चौराहा के फ्लाईओवर ब्रिज के बाद खजराना और लव कुश चौराहे के ब्रिज का फैसला इस हफ्ते हो जाएगा। 18 जुलाई को आचार संहिता खत्म होने के बाद 25 जुलाई तक विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक बुलाई जाएगी। जिसमें सभी टेंडर मंजूर होंगे।

Read More : 🔥मौनी रॉय ने अपनी दिलकश अदाओं से बढ़ाई फैंस की धड़कन, तस्वीरें वायरल🔥

खजराना चौराहे के लिए लगभग 53 करोड़ और लव कुश चौराहे के लिए लगभग 57 करोड़ की कीमत तय हुई है। अभी फाइनेंसियल बीड ठेकेदारों की नहीं खोली है। जो एक दो दिन में में खुल जाएगी। उसके बाद पता चलेगा कि ठेकेदार यह दोनों ब्रिज कितने में बनाना चाहते हैं। प्राधिकरण कुछ और चौराहों के सर्वे भी करवा रहा है। जहां पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है। वहां भी फोरलेन और सिक्स लेन ब्रिज बनाने का काम प्राधिकरण करेगा।

Read More : इस दिन पड़ रही है नागपंचमी, पौराणिक कथा से जानें इसका महत्‍व

हम सभी ब्रिज बनाने को तैयार

इंदौर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस से भी रिपोर्ट मांगी है कि कहां कहां पर ब्रिज की जरूरत है। प्राधिकरण की कोशिश रहेगी कि सभी ब्रिज बनाने का काम वह करें। जितने भी ब्रिज की इंदौर शहर को आवश्यकता है। सभी ब्रिज बनाने का काम इसी साल हम शुरु करवा देंगे।