इंदौर। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर जिले के 10.25 लाख और मालवा-निमाड़ के 56 लाख उपभोक्ताओं को मांग के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण बिजली वितरित कर रही है। नवंबर के 25 दिनों में 262 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हो चुकी है। यह किसी भी वर्ष के किसी भी माह में सबसे ज्यादा है।
मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि सभी जिलों में नवंबर में बिजली की रिकार्ड तोड़ मांग दर्ज हुई है। दो सप्ताह से मांग 6100 मैगावाट से लेकर 6355 मैगावाट तक रही है। शुक्रवार को भी अधिकतम मांग 6355 मैगावाट रही। सिर्फ कृषि क्षेत्र की बिजली मांग ही तीन हजार मैगावाट के पार है। सभी उपभोक्ताओं को मांग के अनुसार ही आपूर्ति की जा रही है।
तोमर ने बताया कि कंपनी स्तर पर कार्यपालक निदेशक, रीजन स्तर पर मुख्य अभियंता और जिलों में अधीक्षण अभियंता आपूर्ति की दैनिक समीक्षा करते है। जहां भी तकनीकी कठिनाई आती है, वहां समय पर सुधार कार्य किया जाता है, ताकि आपूर्ति की निरंतरता बनी रहे।