Indore News : मौका आजादी की 75 वीं वर्षगांठ का है और इसे यादगार बनाने के लिए रीगल चौराहे पर बड़े आयोजनों की तैयारी सांसद शंकर लालवानी ने की है। 14 अगस्त की रात 7:30 बजे दीपोत्सव का आयोजन होगा साथ ही भारत माता की भव्य आरती भी की जाएगी।साथ ही, 15 अगस्त को सुबह 10:00 बजे इंदौर का सबसे बड़ा ध्वज फहराया जाएगा। इसके बाद राष्ट्रगान होगा और बैंड पर राष्ट्रीय गीतों की प्रस्तुति होगी।
Read More : उज्जैन : परम दुर्लभा, पुण्यसलीला माँ क्षिप्रा निकलीं विहार पर, बाबा अंगारेश्वर का किया प्राकृतिक जलाभिषेक
सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि मा.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने पूरे देश में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने का आयोजन किया है। इसके अंतर्गत 14 अगस्त को मां भारती की आरती और दीपोत्सव एवं बीएसएफ के बैंड की प्रस्तुति भी होगी। 15 अगस्त को मानक स्तर का इंदौर का सबसे बड़े ध्वज फहराया जाएगा।सांसद लालवानी ने लोगों से रीगल चौराहे पर पधारने का अनुरोध भी किया है। साथ ही, हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत अपने घर, दुकान और प्रतिष्ठान पर तिरंगा लगाने की अपील भी सांसद लालवानी ने की है।