Indore : अप्रवासी सम्मेलन की तैयारियों के लिए 12 करोड़ रुपए देगी सरकार, बाहर से बुलाई जाएगी 3 हजार कारे

Suruchi
Published on:

इंदौर(Indore) : इंदौर में होने वाले अप्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए सरकार इवेंट कंपनी को लगभग 12 करोड में ठेका देने की तैयारी में है। जिसका फैसला आज या कल हो जाएगा। तीन हजार कारों का इंतजाम करने के लिए बाहर से भी गाड़ियां बुलाई जा रही है।

7,8,9 जनवरी को इंदौर में होने वाले सम्मेलन को लेकर अब तैयारियां होगी, क्योंकि अभी तक इवेंट कंपनी का टेंडर मंजूर नहीं हुआ था। सरकार ने उसमें बड़ी शर्त यह डाल दी थी कि जिस कंपनी का सालाना टर्नओवर लगभग 30 करोड़ का होगा। उसी कंपनी को यह काम मिलेगा। इस आधार पर संभावना लग रही है कि गुजरात या मुंबई की कोई बड़ी कंपनी आएगी जो इस काम को करेगी।

Read More : Indore : राजस्थान के अघोषित प्रभारी बने विजयवर्गीय, श्रीगंगानगर की यात्रा बनी चर्चा का विषय

नगर निगम इंदौर को नोडल एजेंसी बनाया है। बाहर से आने वाले लोगों के लिए लगभग तीन हज़ार कमरे बुक कर लिए हैं, लेकिन कमरे का किराया सरकार नहीं देगी। जो आ रहे हैं उनको ही ऑनलाइन पेमेंट करना होगा। सरकार ने जिन्हें अतिथि बनाया है, सिर्फ उन्हीं को ठहराने का इंतजाम सरकार करेगी।

Read More : Karan Johar कर रहे Saif Ali Khan के बेटे को लॉन्च, इस फिल्म से करेंगे डेब्यू

सम्मेलन में आने वाले लोगों को होटल से ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर और एयरपोर्ट लाने ले जाने का इंतजाम सरकार करेगी। भोजन की व्यवस्था भी उनके लिए रहेगी। आने जाने का फ्लाइट का पैसा भी लोगों को ही देना पड़ेगा। सम्मेलन को लेकर केंद्रीय विदेश मंत्रालय से प्रदेश सरकार के अफसर लगातार बात कर रहे हैं। इसके साथ ही ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में कहां क्या करना है, इसका फैसला इवेंट कंपनी तय होने के बाद होगा।