इंदौर: इंदौर के डांसिंग कॉप के नाम से मशहूर ट्राफिक जवान रंजीत को कौन नहीं जानता, जिस तरह वह अपने अलग अंदाज में ट्रैफिक संभालते हैं इस वजह से सिर्फ इंदौर ही नही बल्कि अन्य शहरों में भी वे मशहूर हैं। डांसिंग कॉप रंजित हाई कोर्ट चौराहे पर रोजाना ट्रैफिक संभालते हैं और उनका डांस कोई ऐसा वैसा मामूली डांस नहीं होता, माइकल जैक्सन के जैसे वह नकल करते हैं।
वहीं अब उन्हीं की तरह दूसरी और इंदौर के एमजी रोड थाना प्रभारी रहे अनिल यादव जो कि वर्तमान में गांधी नगर थाना प्रभारी है। शनिवार को तिरंगा यात्रा निकलने के दौरान देशभर में जहां उत्साह का माहौल था। वही, अनिल यादव राजवाड़े पर खूब नाचते नजर आए। देश भक्ति के गाने में उन्होंने जोरदार ठुमके लगाए। उनका यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। आपको बता देते है, इससे पहले जब अनिल यादव इंदौर के एमजी रोड थाना पर मौजूद थे, तो उन्होंने गांधी हॉल के ऊपर डांस करते हुए अपना एक वीडियो बनाया था। जिस वजह से उन्हें सस्पेंड भी कर दिया गया था।
#इंदौर : जब #देशभक्ति गाने पर जमकर #थिरके गांधीनगर के थाना प्रभारी #अनिल_यादव, #तिरंगा_यात्रा के दौरान हाथों में #राष्ट्रीय_ध्वज लेकर खूब #नाचे, देखें #सोशल_मीडिया पर #वायरल हो रहा VIDEO || #IndorePolice #AnilYadav #dance #nationalflag #viralvideo #15august2023 #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yyqsqmHZQj
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 13, 2023
गांधी नगर थाना प्रभारी अनिल यादव को वीडियो शूट करना बहुत पसंद है। जब कभी भी वह वीडियो बनाते हैं, तो अपनी शूटिंग के लिए प्रोफेशनल शूटिंग करने वाले को साथ ले जाते हैं। ड्रोन और अन्य साधनों से उनका शूट किया जाता है। साथ ही वह अपने सारे सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट और अन्य पर वीडियो साझा करते हैं।