Indore : श्री बड़े साथ ओसवाल जैन युवा संघ और शेल्बी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का किया आयोजन

Suruchi
Published on:

मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ समाजसेवी  राजेश जैन “युवा” उपस्थित थे !! कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकप्रिय सांसद  शंकर लालवानी ने की !! इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी डॉ अनिल भंडारी भी विशेष रुप से उपस्थित रहे! शिविर के शुभारंभ में मंगलाचरण  कामना श्रीमाल, लीनू जैन,राखीजी डागरिया ने किया !! इस निशुल्क परामर्श चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सिद्धांत जैन शिशु एवं बाल रोग सर्जन डॉक्टर मुफज्जल रस्सीवाला, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर हर्षल हुरकत, कंसलटेंट फिजिशियन डॉक्टर अखिलेश पाटीदार कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रिद्धिमा ओझा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मेघा अग्रवाल ने अपनी सेवाएं प्रदान की !! सैकड़ो शिविरार्थियो ने रजिस्ट्रेशन करवाकर इस शिविर का लाभ प्राप्त किया !

Read More : मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ी, जानिए अब और कब तक जेल में रहेंगे पूर्व डिप्टी सीएम

स्वागत उद्बोधन अध्यक्ष  रूपेन्द्र जैन ने दिया एवं अतिथि परिचय सचिव अंशुल मंडलिक ने दिया !! अतिथियों का स्वागत बड़े साथ ओसवाल जैन युवा संघ के रूपेंद्र जैन चीनू, अंशुल मंडलिक, विशाल डागरिया, अनुराग गेलड़ा, राकेश मेहता,संदीप गोखरु,अभिषेक नाहर,हनी चौरडिया, वैभव तांतेड, अखिलेश डांगी,रोहित वोरा ने किया !! नगीनजी नरेलिया, सुरेशजी डागरिया, रमेशजी चोपड़ा, प्रो.सुनील जैन, कान्ति मेहता,राकेश नाहर आदि वरिष्ठजन कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अभिषेक नाहर ने किया आभार हनी चौरडिया ने माना शेल्बी हॉस्पिटल से संजीव मिश्रा व रवि तिवारी का विशेष सहयोग रहा!