इंदौर मानभद्र भक्त मंडल के द्वारा मान भद्र बाबा का 2 दिन उत्सव कल शनिवार से आयोजित किया गया है। इस उत्सव में पहले दिन सैकड़ों लोग एक साथ पाठ करेंगे जबकि दूसरे दिन मान भद्र बाबा का दरबार सजाया जाएगा। मानभद्र भक्त मंडल के मनीष देशलहरा , शैलेंद्र जैन , सुशील दोषी ने बताया कि राजबाडा के समीप माणक चौक में स्थित लाल मंदिर में मानभद्र बाबा का मंदिर है। यहां पर प्रत्येक समाज के धर्मावलंबी दर्शन करने के लिए आते हैं।
Read More : इटारसी में भारी बारिश से बिगड़े हालात, तवा डैम के नौ गेट खोले
मूलतः जैन धर्म की मानता है परंतु बाबा के दरबार की महिमा कुछ ऐसी है कि यहां पर आने वाले हर श्रद्धालु की मनोकामना पूरी होती है। हर वर्ष गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मानभद्र बाबा का उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह उत्सव 16 और 17 जुलाई को मनाया जाएगा। इस उत्सव के तहत 16 जुलाई को रात 8:00 बजे से दस्तूर गार्डन फूटी कोठी चौराहा पर भक्तामर पाठ का आयोजन किया गया है। इस पाठ में सैकड़ो लोग भाग लेंगे और सभी लोग एक साथ मिलकर भक्तामर पाठ करेंगे।
Read More : इंदौर हर घर तिरंगा अभियान की शुरुवात, निगम का 8 लाख तिरंगे लगाने का लक्ष्य
इस आयोजन के साथ ही शांति के लिए 21000 जाप और मंगल कलश की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि आयोजन के दूसरे दिन 17 जुलाई को प्रातः 10:30 बजे से मानभद्र बाबा की आरती होगी। इस आरती को प्रसिद्ध गायक वैभव वागमार ( राजस्थान) के द्वारा स्वर लहरियां प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर मानभद्र बाबा का दरबार भी सजेगा। इस दरबार में जो महल बनाया जाएगा उसमें 12 स्तंभ पर सभी 24 तीर्थंकर विराजमान रहेंगे। यह अनूठा महल होगा जो दर्शनीय होगा। इस दरबार में महाआरती होने के पश्चात भोजन प्रसादी का आयोजन होगा। जिसमें करीब 20000 लोग प्रसादी ग्रहण करेंगे।