Indore : संतोष शुक्ला के नाम का नक़ली हस्ताक्षर का हो रहा है दुरुपयोग, पुलिस ने दी फ़ोन पर जानकारी

Share on:

इंदौर(Indore) : गत दिनों फ़र्जी प्रमाण पत्रों द्वारा लोगों से धोखाधड़ी करने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है । पुणे के आदिल शेख़ की सूचना पर यह मामला ज्ञात हुआ है । उन्होंने इंदौर शहर के सन्तोष शुक्ला को फ़ोन द्वारा सूचना दी की कोई अज्ञात व्यक्ति उनके नाम से इस प्रकार के नक़ली प्रमाण-पत्र पैसे लेकर दे रहा है ।

Read More : Indore : संजय शुक्ला की अयोध्या यात्रा में कल रवाना होंगे 600 श्रद्धालु

जिसमें उन्होंने रतिलाल रामचंद बबेल को दिये गये प्रमाण-पत्र की ई-कॉपी भी प्रेषित की हैं जोंकि प्रथम दृष्टया नक़ली है तथा उसमें संतोष शुक्ला के हस्ताक्षर भी जाली तौर पर मौजूद है । उल्लेखनीय है कि संतोष शुक्ला चूँकि, अपनी संस्था के सर्वोच्च पद पर हो देश-दुनिया में विश्वसनीय नाम है, अतः उनके नाम का दुरुपयोग किया जा रहा है । उन्होंने एडवोकेट रोहन व्यास के माध्यम से इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र एवं पुणे तथा नई दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को भी प्रथम सूचना प्रेषित कर दी है; ताकि दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही कर, हो रही धोखाधड़ी को तत्काल प्रभाव से जनहित में रोका जा सके ।

Source : PR