इंदौर में 5 दिन के लिए बढ़ाया कोरोना कर्फ्यू, ये पाबंदिया रहेगी लागू

Rishabh
Published on:

इंदौर: शहर में संक्रमण की दर थमने का नाम नहीं ले रही है, ऐसे में इंदौर जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ाने का निर्णय लिया है, बता दें कि इंदौर में मरीजों की वर्तमान स्थिति कुछ यु बनी हुई है प्राइवेट एयर सरकारी अस्पतालों में 7000 बिस्तर होने के बावजूद रोजाना मरीजों के परिजन अस्पतालों में बेड के लिए मदद की गुहार लगा रहे है,

 

और बात अगर इस कोरोना कर्फ्यू को बढ़ाने के निर्णय की करें तो यह निर्णय स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि पिछले आदेश में 12 अप्रैल से 16 अप्रैल कोरोना कर्फ्यू लगाया गया था, जिससे संक्रमितों के आकड़े स्थिर नजर आये है और पॉजिटिव दरों में कमी आना शुरू हुई है,

इसलिए शहर के लोगों की सुरक्षा के लिए और संक्रमण के बचाव के लिए क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस कर्फ्यू को अगले 5 दिनों तक बढ़ाया गया है।

जिला प्रशासन ने शुक्रवार को खत्म हुए कोरोना कर्फ्यू को अब 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है। वहीं शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू होने के कारण 26 अप्रैल की सुबह तक यह आदेश जारी रहेगा, साथ ही इस नए आदेश में पिछले आदेश की दी गई छूट और पाबंदी समान रहेंगे उसमे कोई बदलाव नहीं होगा।

कर्फ्यू के आदेश को बढ़ाने के निर्णय को लेकर जिला प्रशासन का मनना है कि इससे संक्रमण की पॉजीटिव दर जो वर्तमान में स्थिर हो गई है, में कमी आने की संभावना प्रबल होगी तथा अस्पताल एडमिशन की मांग की गति में भी नियंत्रण होगा। साथ ही प्रशासन ने इंदौर के नागरिकों से कोरोना के प्रति सावधानी बरतने की मांग की है।