इंदौर। कॉविड के बाद से रोजगार पाना एक चुनौती बनकर सामने आया है। इसी को ध्यान में रखते हुए शासकीय होलकर विज्ञान महाविद्यालय इंदौर द्वारा स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ, वनस्पतिशास्त्र विभाग और उद्यमिता विकास केंद्र के संयुक्त तत्वावधान से खाद्य प्रसंस्करण रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें प्रशिक्षण प्राप्त करके उन्हें खाद्य प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया। जिससे उन्हें आय का स्रोत बढ़ाने में लाभ मिले।
Read More : नवरात्र से पहले इंदौर में 120 फीट ऊंचा ‘अवधलोक’ तैयार, पं. मिश्रा समेत ये विद्वान होंगे शामिल, ये है इसकी खासियत
विद्यार्थियों ने जाना रोजगार के पहलुओं के बारे में
कार्यक्रम में कई लोगों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। और रोजगार के बेहतर विकल्प के बारे में जाना। कि किस तरह से रोजगार प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात किस तरह से उसे अपने निजी जीवन में लागू कर अपने और अपने परिवार के लिए बेहतर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।
Read More : Allu Arjun के फैंस को मिलने वाली है बड़ी खुशखबरी, पुष्पा 2 के टीजर का इंतजार हुआ खत्म, अब इस दिन आएगा Teaser
वक्ताओं ने दी जानकारी
इस मौके पर जिला समन्वयक विजय चोरे ने विभिन्न पहलुओं से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। रोजगार प्राप्ति के लिए किस तरह को चुनौतियां एक छात्र जीवन में आती है, वहीं इसने किस तरह से निपटा जा सकता है। इसकी जानकारी कार्यक्रम में वक्ताओं ने दी। वहीं विभागाध्यक्ष डॉ संजीदा इकबाल, प्रभारी डॉ किरण सीटोले द्वारा कार्यक्रम की रूपरेखा और खाद्य उद्योग में आवश्यक कौशल विकास के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन डॉ स्मिता दुबे ने किया।