इंदौर: कचरे को अलग करे कार्यक्रम आयोजित, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताई खास बातें

Share on:

दिनांक 02 जनवरी 2021। आयुक्त प्रतिभा पाल ने स्वच्छता अभियान के तहत शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है, इसके साथ ही स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में इंदौर शहर स्वच्छता का पंच लगाएगा, इसके लिये शहर के नागरिको को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उददेश्य से लगातार विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी क्रम में घर से निकलने वाले कचरे को 6 प्रकार से अलग-अलग करने के उददेश्य से 56 दुकान परिसर में सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेद्र हार्डिया, कलेक्टर मनीष सिंह, आयुक्त प्रतिभा पाल की उपस्थिति में चलो इंदौर कचरे को अलग करे कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

इस अवसर पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के तहत नागरिको में स्वच्छता के साथ ही घर से निकलने वाले कचरे को 6 प्रकार से अलग-अलग करने तथा प्रोत्साहित करने के उददेश्य से 6 लेवल सेग्रीकेशन प्रमोशनल विडियो तथा नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया। इस अवसर पर स्वच्छता पर लाईव बेंड परफाॅमेंस लाईव स्केचिंग के साथ प्रस्तुति के साथ ही चंकी चुंग डांस ग्रुप द्वारा भी आकर्षक प्रस्तुति दी गई। अतिथियो द्वारा कचरा सेग्रीकेशन के संदेश स्वरूप 6 कलर के बलून भी उडाये गये। साथ ही घर से निकलने वाले 6 प्रकार के कचरे जिसमें गीला कचरा, सुखा कचरा, प्लास्टिक कचरा, सेनेटरी कचरा, घरेलू हानिकारक कचरा, इलेक्ट्राॅनिक कचरा को अलग-अलग करने के 6 तरीके पर चर्चा की गई।

सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि इंदौर के जागरूक नागरिक स्वच्छता के प्रति जागरूक रहते हैं और इंदौर इस बार भी  2021 में स्वच्छता का  पंच लगाएगा।

आयुक्त पाल ने बताया कि स्वच्छता अभियान के तहत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारियो जिनमें मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक आशीष कापसे, सफाई मित्र मधु राकेश, नर्मदा मुकेश, डोर टू डोर वाहन हेल्पर अनिल अशोक को अतिथियो द्वारा सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही शहर की स्वच्छता के साथ ही 56 दुकान के व्यापारियो द्वारा कचरा संग्रहण शुल्क जमा करने पर यंग तरंग के गुंजन शर्मा, जाॅनी हाॅट डाॅग के विजयसिंह राठौर, विजय चाट हाउस के जितेन्द्र ठाकुर, सेमंस मौमोस के संपत, अग्रवाल स्वीटस के मोहन अग्रवाल का सम्मान किया गया और बेजेस लगाकर अभिनंदन किया गया।