वैलेंटाइन-डे पर होने जा रहा इंदौर साइक्लोथॉन का आयोजन, शिवराज मंत्री मंडल होगा शामिल

Share on:

इंदौर: एक बार फिर इंदौर साइक्लोथॉन का आयोजन होने जा रहां है, इस आयोजन के मुख्य अतिथि प्रदेश के कई बड़े मंत्री और विधायक होंगे। इंदौर में होने जा रही इस साइक्लोथॉन का आयोजन 14 फरवरी यानि की वैलेंटाइन डे पर रखा गया है, इस साइक्लोथॉन को इंदौर में 6ठी बार किया जा रहा है। बता दे कि इस साइक्लोथॉन का शुभांरभ भाजपा के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय, उनके विधायक बेटे आकाश विजयवर्गीय और शिवराज मंत्रिमंडल के कई मंत्री और विधायक आपको साइकिल चलाते नज़र आएंगे।

बता दे कि इस साइक्लोथॉन में इस बार कोरोना के बावजूद हर साल की तरह साल भी तकरीबन दो हजार साइकलिस्ट शामिल होने का अनुमान है। इस साइक्लोथॉन में लोग साइकिल पर सवार होकर शहर के पितृ पर्वत तक जाएंगे। इस साइक्लोथॉन का आयोजन इंदौर साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा किया जायेगा, और इतना ही नहीं इस बार कोरोना महामारी के चलते इस साइक्लोथॉन की थीम का नाम “साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ” रखा गया है।

 

इंदौर में होने जा रही इस साइक्लोथॉन के बारे में शहर के युवा बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और इंदौर साइकलिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हरिनारायण यादव ने कहा कि ‘इंदौर साइकलिंग एसोसिएशन ने पिछले 5 साल में साइक्लोथॉन में राइडर्स की संख्या,राइड की अनोखी ट्रेजर हंट थीम और साइकल परेड के अनोखे स्वरूप के मामले में लगातार विश्व कीर्तिमान बनाया है’ बता दे कि हर वर्ष इस साइक्लोथॉन का इंतजार लोग बड़ी उत्सुकता और जोश के साथ करते है और इस भव्य आयोजन में जमकर शामिल होता है।

क्या है पूरा आयोजन जाने जानकारी-
बता दे कि वैलेंटाइन डे पर किये जा रहे इस साइक्लोथॉन में कोरोना महामारी के कारण सिर्फ 2000 प्रतिभागियों को ही शामिल किया जा रहा है। ये साइकल रैली 14 फरवरी को सुबह 7 बजे सयाजी सर्कल विजयनगर से शुरू होकर बापट चौराहा,चंद्रगुप्त मौर्य चौराहा,लव कुश चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर से पितृ पर्वत पर पहुंचकर समाप्त होगी। इस साइक्लोथॉन की ख़ास बात है कि इसमें भाग लेने वाले शिवराज सरकार मंत्रीमंडल के मंत्री और विधायक होंगे।

 

वैलेंटाइन डे के दिन आयोजित हो रही इस साइक्लोथॉन को भारतीय जनता पार्टी के महासचिव और ऑल इंडिया साइकिल फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय हरी झंडी दिखाएंगे, और इस आयोजन में उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय,कृषि मंत्री कमल पटेल, तुलसी सिलावट साइकल चलाते नजर आएंगे। इस साइक्लोथॉनमें पूरी तरह से कोविड के सभी नियमो का पालन किया जायेगा। साथ ही लकी ड्रा के जरिये से 10 साइकिल गिफ्ट दी जाएँगी।