इंदौर क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स बेचने वाली एक दर्जन से अधिक महिलाओ को किया गिरफ्तार

Share on:

ड्रग्स  के धंधे में बड़ी संख्या में महिलाएं भी सामने आ रही हैं। शहर में एक दर्जन से अधिक महिलाएं इस गोरखधंधे में लगी हैं, जो अब क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं। चार को क्राइम ब्रांच  की टीम पकड़ चुकी है। सभी राजस्थान के तस्करों से ड्रग्स मंगवाती हैं। शहर में ड्रग्स का कारोबार भी तेजी से फलफूल रहा है। अब इसमें महिलाएं भी बड़ी मात्रा में जुड़ गई हैं।

इंदौर में एक दर्जन से अधिक महिलाएं गांजा, ब्राउन शुगर और एमडी बेच रही हैं। खासकर राजेंद्रनगर, बाणगंगा, हीरानगर, आजादनगर, खजराना और रावजी बाजार क्षेत्र में सक्रिय हैं। कल क्राइम ब्रांच ने हीरानगर क्षेत्र से पिंकी नामक महिला को ब्राउन शुगर के साथ पकड़ा था। इसके पहले भी क्राइम ब्रांच गांधीनगर, बाणगंगा से तीन महिलाओं को ड्रग्स के साथ पकड़ चुकी है। इन सभी के राजस्थान के तस्करों से संपर्क हैं। अब ये सभी क्राइम ब्रांच के रडार पर हैं। हालांकि पुलिस के पास उनकी पूरी जानकारी है, लेकिन महिलाएं होने से पुलिस बिना महिला बल के और रात में उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर पाती। इसके चलते कुछ मलिाएं हर बार बच जाती हैं।

Also Read – Weekly Gold Price: जानिए इस हफ्ते कितना गिर गया सोने का दाम ? 

दो साल पहले क्राइम ब्रांच ने एक बड़े एमडी ड्रग्स के रैकेट का खुलासा किया था, जिसमें 36 से अधिक आरोपी पकड़े गए थे। इस केस में भी एक पूर्व एयर होस्टेस और बार बाला पकड़ी गई थीं। इसके अलावा विजयनगर पुलिस ने पब में ड्रग्स सप्लाई करने वाली ड्रग्स वाली जैन आंटी को पकड़ा था। महू में चाची भी ड्रग्स के मामले में पकड़ी जा चुकी है।

इस साल 40 मामले पकड़ाए
शहर में ड्रग्स का कारोबार किस तरह से फैल रहा है इसका एक प्रमाण है क्राइम ब्रांच की कार्रवाई। क्राइम ब्रांच इस साल 40 तस्करों को गिरफ्तार कर चुकी है। इंदौर में अब हर तरह के ड्रग्स चरस, गांजा, एमडी, ब्राउन शुगर और सिंथेडिक्स ड्रग्स मिल रहे हैं और लाख प्रयास के बाद भी पुलिस इस पर अंकुश नहीं लगा पा रही है।