इंदौर। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का संक्रमण हर दिन एक नया रिकॉर्ड कायम कर रहा है। वहीं अब मध्यप्रदेश (MP) में भी लगातार संक्रमण बढ़ रहा है। आज यानी 14 जनवरी की कोरोना बुलेटिन (Corona Bulletin) की रिपोर्ट के अनुसार इंदौर (Indore) में 1343 नए पॉजिटिव मामले सामने आए है। 10676 सैंपल जांच के लिए भेजे गाए। टेस्ट में 9246 नेगेटिव है, साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीज़ो की कुल संख्या 163272 हो गई है। रिपीट पॉज़िटिव सैंपल की संख्या 74 है। हालांकि आज कोई म्रत्यु नहीं हुई है।
ALSO READ: कपिल शर्मा के Fans के लिए खुशखबरी, Comedy के सबसे बड़े ‘फनकार’ पर बनेगी ये Film
इंदौर (Indore) में उपचाररत् कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ की संख्या 7552 हो गई है। 417 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं, जिससे आज दिनांक तक कुल 154323 मरीज़ स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किए गए है। वहीं, ग्वालियर में 593 और जबलपुर में 316 नए मरीज मिले हैँ। ग्वालियर में एक्टिव मरीज 3090 हो गए हैं। रतलाम में 98 संक्रमित आए हैं। भिंड की कोर्ट में 44 केस मिले हैं, जिसमें से 6 जज हैं। भिंड में 86 संक्रमित आए हैं साथ ही गुना में भी 20 संक्रमित आए हैं।
बता दें कि, राजधानी भोपाल (Bhopal) के नवोदय स्कूल रातीबड़ के 24 स्टूडेंट्स पॉजिटिव आए हैं। जिसके बाद सभी को स्कूल में ही क्वारेंटाइन कर दिया गया है। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 4755 पॉजिटिव मिले साथ ही एक्टिव केस 21394 हो गए हैं। पॉजिटिविटी रेट 6% पहुंच गई। मध्य प्रदेश में 33 मरीज ICU में एडमिट हैं।