इंदौर। दो दिनी कला प्रदर्शनी कला के रंग के उन्नीसवे भाग का समापन हुआ। क्रिएट स्टोरीज सोशल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा कैनरीज आर्ट गैलरी में आयोजित इस प्रदर्शनी में 9 साल से लेकर 75 साल तक के 70 कलाकारों के 160 कलाकृतियां प्रदर्शित हुई। समापन पर हुई लाइव पेंटिंग में लगभग 40 कलाकार अपनी इमेजिनेशन कागज पर उकेर रहे थे एवं लाइव कलाकृति बना रहे थे।
समापन पर संस्था के दीपक शर्मा ने सभी को बताया की सभी प्रतिभागी का अपना एक काम है और किसी की भी किसी से तुलना नहीं की जा सकती क्यूंकि हर कलाकार का अपना एक दिमाग और इमेजिनेशन है जिसे वे कला के रंगों से उकेरते है। लैंडस्केप थीम पर आयोजित ऑन द स्पॉट प्रतियोगिता में अंडर 15 में प्रथम गौरव बंगेजा, द्वितीय काजल कुशवाहा और तृतीय निशा तंवर एवं 15 साल के ऊपर प्रथम पोएम भारती मे श्राम , द्वितीय पूजा परमार और तृतीय रितुल सोनी को अवार्ड प्राप्त हुए।
कला के रंग का बीसवां भाग 13 और 14 मई को इंदौर में आयोजित होगा।
Also Read : MP के सागर में बिजली विभाग की शर्मनाक हरकत, महिला को अर्धनग्न हालत में सड़क पर दौड़ने को किया मजबूर