Indore : सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए मनाया जाएगा सीएम हेल्पलाइन सप्ताह

mukti_gupta
Published on:

इंदौर। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में आज यहां समय-सीमा के पत्रों (टीएल) के निराकरण की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय-सीमा में निराकरण किया जाए। लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए जारी सप्ताह को सीएम हेल्पलाइन सप्ताह के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि लापरवाही और उदासीनता बरतने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में उन्होंने कहा कि अधिकारी-कर्मचारी अपनी कार्य संस्कृति में सुधार लाए। अपने कार्यों को परिणाम मूलक बनाए। गंभीरता के साथ अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। नागरिकों की प्रत्येक समस्या का सकारात्मक निराकरण सुनिश्चित करें। समय पर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन तथा योजना और कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य दो चिकित्सकों, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, सहायक संचालक पिछड़ावर्ग, कार्यपालन यंत्री पीएचइ, नगर निगम के सीएम हेल्पलाइन के प्रभारी अधिकारी को कार्य में सुधार के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने बैठक में बगैर सूचना के अनुपस्थित रहने पर जिला पेंशन अधिकारी को भी नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।

बैठक में बताया गया कि अगामी 14 दिसंबर को खरगोन में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत संभागीय स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत इंदौर जिले में भी पंचायत तथा वार्डवार कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों में लगभग ढाई लाख हितग्राहियों को हित लाभ स्वीकृति के प्रमाण-पत्र वितरित होंगे।

इस संबंध में सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने बैठक में निर्देश दिए कि हॉस्टलों की व्यवस्थाओं में गुणात्मक सुधार लाए। समय पर छात्रवृत्ति का वितरण करे। उन्होंने ट्रांजेक्शन फेल होने पर पटेल इंस्टीट्युट संस्थान में छात्रवृत्ति संबंधी जांच के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने महू के पातालपानी में एकात्म सेंटर तथा धर्मशाला निर्माण की कार्य योजना बनाई जाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने इसी माह सभी शासकीय भवनों, परिसरों विशेषकर स्कूल,कालेज, अस्पताल और शासकीय कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने स्कूलों की रंगाई-पुताई के लिए भी अभियान चलाने के निर्देश दिए।

Also Read : Bihar Viral News : चलती ट्रेन से चोरी हुआ तेल, ड्रम और बाल्टी भरकर तेल ले गए चोर

बैठक में अपर कलेक्टर अजय देव शर्मा, अभय बेड़ेकर, सपना लोवंशी, आर.एस. मण्डलोई, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।