इंदौर(Indore) : महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि वाल्मीकि समाज के आराध्य देव वीर गोगा जी कि 20 अगस्त 2022 को गोगा नवमी पर्व होने से दिनांक 21 अगस्त 2022 को सफाई मित्रो के अवकाश के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था प्रभावित ना हो इस उददेश्य से 21 अगस्त 2022 को प्रातः 7 बजे स्वच्छता महाअभियान के तहत जनप्रतिनिधियों के साथ ही शहर के अन्य संगठनो द्वारा शहर के किसी भी क्षेत्र में सफाई कर स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान चलाया जाएगा।
विदित हो कि हमारे सफाई मित्र पूरे वर्ष में 365 दिनों में 364 दिन तक उपस्थित रहकर शहर की सफाई का कार्य करते हैं वर्ष में केवल एक दिन (गोगा नवमी के दूसरे दिन) सफाई मित्र अवकाश पर रहते हैं हम उनके सम्मान में जनभागीदारी से शहर में सफाई का कार्य करेंगे! महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के समस्त सफाई मित्रों को गोगा नवमी की शुभकामनाएं देते हुए, शहर के समस्त नागरिकों से अपील की है कि निगम के समस्त सफाई मित्र पुरे सालभर मौसम की परवाह किये बिनाऔर इस वर्ष भी जब कौरोना संक्रमण का दौर चला, उस दौरान भी पुरी शिददत से सफाई मित्र हमेशा फिल्ड में रहते हुए, सफाई अभियान को जारी रखा।
इस समय हम सभी का दायित्व है कि जिस दिन उनकी छुटटी है, उस दिन हम अपने इंदौर शहर को साफ बनाने के लिये सफाई मित्रो के सम्मान में आइए हम भी उतरे मैदान में और अपने गली, मोहल्ले, वार्ड/झोन/क्षेत्र में सफाई अभियान में सम्मिलित होकर जनभागीदारी से स्वच्छता अभियान से जुडना चाहते है व श्रमदान करना चाहते है तो वह दिनांक 21 अगस्त 2022 को प्रातः 7 बजे अपने-अपने क्षेत्र में आयोजित स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान में सम्मिलित होकर इंदौर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने में सहयोग करें।
आयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि 21 अगस्त 2022 को प्रातः 7 बजे से शहर के विभिन्न स्थानो पर क्षेत्रीय विधायकगण, पार्षद/ नागरिको/ जनप्रतिनिधियो के साथ ही रहवासी संगठन, सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन, बैंकिग संगठन, मार्केट एसोसिएशन, एनजीओ टीम बेसिक्स, टीम डिवाईन, टीम एचएमएस, टीम एफएफसीटी के प्रतिनिधियो द्वारा स्वच्छता महा जनभागीदारी अभियान से अपने-अपने क्षेत्रो में सफाई अभियान चलाया जाएगा।