Indore: पुलिस स्थापना पर्व के उपलक्ष्य में बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

Akanksha
Published on:

इदौर दिनांक 13 दिसंबर 2021- पुलिस मुख्यालय द्वारा दिनांक 17 दिसम्बर 2021 को पुलिस स्थापना पर्व के रूप में मनाने के निर्देश दिये गये है, जिसके तहत म.प्र. की विभिन्न पुलिस इकाईयों में पुलिसकर्मियों एवं पुलिस परिवार के सदस्यों के लिये विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, बच्चों की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। इसी अनुक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में इंदौर पुलिस द्वारा पुलिस स्थापना पर्व के उपलक्ष्य में पुलिस परिवार के बच्चों के लिये विभिन्न खेल व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।

ALSO READ: Indore: सेफसिटी कार्यक्रम के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

जिसके अंतर्गत दिनांक 12.12.2021 को डीआरपी लाईन में पुलिस परिवार के बच्चों के लिये विभिन्न प्रकार की रोचक खेल स्पर्धाओं जैसे- चेयर रेस, बोरा रेस, चम्मच रेस, बकेट बॉल, रस्सा-कस्सी का आयोजन किया गया । इन प्रतियोगिताओं में पुलिस परिवार के बच्चों ने पूरे जोश व उत्साह के साथ भाग लिया और इन खेलों में अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया गया। इन खेल प्रतियोगिताओं में 5 से 15 वर्ष की आयु सीमा के करीब 130 बच्चों ने भाग लिया और चेयर रेस, बोरा रेस, चम्मच रेस, बकेट बॉल तथा रस्सा-कस्सी में कड़ी प्रतिर्स्पधा दिखाते हुए, उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर निम्नलिखित प्रतिभागियों ने विजेता के खिताब को अपने नाम किया।

इस अवसर पर अति. पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) शहर इन्दौर श्रीमती मनीषा पाठक सोनी द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार पुलिस स्थापना पर्व मनाये जाने हेतु आयोजित उक्त प्रतियोगिताओं में रक्षित निरीक्षक श्री जय सिंह तोमर व सूबेदार उज्मा खान एंव उनकी टीम ने बच्चों के बीच स्वंय भी पुलिस के इतर एक बच्चें की तरह उनमें घुलमिल कर, बच्चों की स्पर्धाएं करवायी गयी। बच्चों द्वारा भी पूरे उल्लास एवं खुशनुमा माहौल में इन खेल प्रतियोगिताओं का आनंद लिया। कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसी प्रकार आरएपीटीसी इंदौर में भी पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पेंटिंग कंपटीशन, एवं चेयर रेस आदि विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।