इंदौर : नगरीय निकाय चुनाव को मद्देनजर रखते हुए रखते हुए इंदौर में बीजेपी की एक बड़ी बैठक शुरू हो गई है। चुनाव को देखते हुए लगातार पार्टी की बैठक हो रही है। बीते दिन हुई बैठक की चर्चा भी आज की बैठक में हो रही है। आपको बता दे कि बीते दिन शनिवार को इंदौर के बीजेपी दफ्तर में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधर ने पार्टी के पदाधिकारी समेत पूर्व पार्षदो की बैठक ली थी।
इंदौर के अपने प्रथम दौरे में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने इस बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारी और पूर्व पार्षदो की जमकर क्लास ली और इसको लेकर अपनी नाराजगी जताई। आपको बता दे कि पूर्व में इंदौर में 65 पार्षद चुनाव जीते थे,लेकिन इस बैठक में केवल 27 पार्षद, 24 में से 12 पदाधिकारी और 28 मण्डल अध्यक्ष में से सिर्फ 16 ही नजर आए।
यह लापरवाही देखने के बाद प्रदेश प्रभारी ने अपने सख्त तेवर दिखते हुए सभी अनुपस्थित पार्षदों की गिनती करवाई। और को पार्षद नई आए उन पर कंज कसते फटकार लगाए। उन्हें कहा कि क्या इन्हे टिकिट नई चाहिए या फिर मन माना कर बैठे है की टिकिट नहीं मिलेगी।